झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, बीजेपी नेताओं ने भी प्रकट किया शोक - Sitaram Yechury - SITARAM YECHURY

Sitaram Yechury demise. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर झारखंड के नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया के जरिए सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Sitaram Yechury demise
कोलाज इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:26 PM IST

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. सी.पी.आई.एम. की ओर से सोशल मीडिया के जरिए इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई. सीताराम येचुरी के निधन पर पूरे देशभर के नेता शोक प्रकट कर रहे हैं. झारखंड के भी कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ. उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. वे एक कुशल राजनेता, विचारक और जनता के हितों के लिए समर्पित नेता थे. मरांग बुरु से दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं."

वहीं सीएम हेमंत की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि "सीताराम येचुरी जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. वामपंथी राजनीति के स्तंभ और जनहित के प्रखर आवाज़ थे वो. उनके विचारों और संघर्षों से प्रेरित पीढ़ियां आती रहेंगी. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को संबल. येचुरी जी के आदर्शों को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी."

भाजपा नेताओं ने भी सीपीआईएम महासचिव को श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने लिखा कि "भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों एवं समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति दें."

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सीताराम येचुरी के निधन पर उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. वामपंथी नेता के तौर पर उनकी अलग पहचान थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों और चाहनेवालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ॐ शांति!"

अर्जुन मुंडा ने व्यक्त किया दुख (ईटीवी भारत)

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी से उनकी काफी लंबे समय से मुलाकात थी. सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के निधन से राजनीति में क्षति होगी. सीताराम येचुरी देशहित में किसी भी मुद्दे पर बड़ी सहजता से अपनी बात रखते थे. उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी गरीब और शोषित वर्ग के लिए आवाज उठाते रहे हैं. उनके निधन से गरीब और शोषित वर्ग की एक बड़ी आवाज खामोश हो गई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने जताया शोक (ईटीवी भारत)

बता दें कि सी.पी.आई.एम. की ओर से जानकारी दी गई कि सी.पी.आई.एम. महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का आज 12 सितंबर को दोपहर 3.03 बजे एम्स, नई दिल्ली में निधन हो गया. वे श्वसन तंत्र के संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो गई थीं.

यह भी पढ़ें:

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की आयु में निधन - CPM leader Sitaram Yechury

दिल्ली में वोट डालने पहुंचे सीताराम येचुरी, बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक जीतेगा - Sitaram Yechury Cast Vote

कांग्रेस-वाम में बयानबाजी तेज, येचुरी बोले- पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस की विश्वनीयता नहीं बची - lok sabha Election 2024

Last Updated : Sep 12, 2024, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details