रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. सी.पी.आई.एम. की ओर से सोशल मीडिया के जरिए इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई. सीताराम येचुरी के निधन पर पूरे देशभर के नेता शोक प्रकट कर रहे हैं. झारखंड के भी कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ. उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. वे एक कुशल राजनेता, विचारक और जनता के हितों के लिए समर्पित नेता थे. मरांग बुरु से दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं."
वहीं सीएम हेमंत की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि "सीताराम येचुरी जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. वामपंथी राजनीति के स्तंभ और जनहित के प्रखर आवाज़ थे वो. उनके विचारों और संघर्षों से प्रेरित पीढ़ियां आती रहेंगी. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को संबल. येचुरी जी के आदर्शों को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी."
भाजपा नेताओं ने भी सीपीआईएम महासचिव को श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने लिखा कि "भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों एवं समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति दें."
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सीताराम येचुरी के निधन पर उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. वामपंथी नेता के तौर पर उनकी अलग पहचान थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों और चाहनेवालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ॐ शांति!"