दुमका:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के गांदो गांव में अपने भाई बसंत सोरेन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से हमलोग भाजपा को सत्ता से दूर रखे हुए हैं. ऐसे में उनकी हालत बिन पानी के मछली के समान हो गई है.
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा किसी भी तरीके से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. ऐसे में इस चुनाव में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स वालों को सक्रिय कर दिया है. आए दिन हमारे मंत्रियों और अन्य नेताओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई चलती रहती है, पर वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाथ में राज्य की सत्ता की बागडोर है. हमलोग ऐसे फिरकापरस्त ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.
समाज में जहर घोलना चाहती है भाजपा, उनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के गांदो मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा ने हिन्दू, मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बना रखा है. वह धर्म और जाति की बात कह कर समाज़ में जहर घोलना चाहती है. हमने दो-ढाई साल में इतना काम किया है उतना कोई 20 सालों तक नहीं कर सकेगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपका काम करने से रोकने के लिए मुझे जेल तक भेजने का काम किया, पर समाज के उत्थान से हमें कोई रोक नहीं सकता. हम ज्यादा मजबूत हुए और आपके लिए ज्यादा से ज्यादा काम किये हैं.