झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सत्ता के बगैर भाजपा बिन पानी के मछली के समान तड़प रही है- सीएम हेमंत सोरेन - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिये वह किसी भी हद तक जा सकते हैं.

CM Hemant Soren election campaign in Dumka for Jharkhand assembly elections 2024
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 7:25 PM IST

दुमका:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के गांदो गांव में अपने भाई बसंत सोरेन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से हमलोग भाजपा को सत्ता से दूर रखे हुए हैं. ऐसे में उनकी हालत बिन पानी के मछली के समान हो गई है.

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा किसी भी तरीके से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. ऐसे में इस चुनाव में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स वालों को सक्रिय कर दिया है. आए दिन हमारे मंत्रियों और अन्य नेताओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई चलती रहती है, पर वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाथ में राज्य की सत्ता की बागडोर है. हमलोग ऐसे फिरकापरस्त ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

दुमका में हेमंत सोरेन मंच से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

समाज में जहर घोलना चाहती है भाजपा, उनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के गांदो मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा ने हिन्दू, मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बना रखा है. वह धर्म और जाति की बात कह कर समाज़ में जहर घोलना चाहती है. हमने दो-ढाई साल में इतना काम किया है उतना कोई 20 सालों तक नहीं कर सकेगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपका काम करने से रोकने के लिए मुझे जेल तक भेजने का काम किया, पर समाज के उत्थान से हमें कोई रोक नहीं सकता. हम ज्यादा मजबूत हुए और आपके लिए ज्यादा से ज्यादा काम किये हैं.

चुनाव आयोग पर उठाया सवाल

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पहली बार समय से पहले चुनाव हो रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में विपक्ष की सरकार रही तो समय से पहले कभी चुनाव कराने का काम नहीं किया, पर जब गरीबों की सरकार बनी तो यहां समय से पहले ही चुनाव कराने का काम किया. आज मंईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख लोगों के खाते में 1000-1000 रुपया जा रहा है. सरकार बनते ही इसे बढ़ा कर 2500 कर दिया जाएगा. हमने किसानों का, गरीबों का बिजली बिल माफ किया. भाजपा के राज में किसान आत्महत्या करने का काम करते थे, अब हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ करने का काम किया है.

ये भी पढे़ं:

जामताड़ा में कल्पना सोरेन ने इरफान अंसारी के पक्ष में मांगा वोट, बोलीं- एक ही नारा हेमंत सोरेन दोबारा

साइलेंट पीरियड में कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

आचार संहिता उलंघन मामले मे डॉ अजय और शिव शंकर के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details