झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री- हेमंत सोरेन - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा में चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया.

CM Hemant Soren election campaign in Chatra for Jharkhand assembly elections 2024
चतरा में हेमंत सोरेन की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 5:46 PM IST

चतरा: राज्य के मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चतरा जिले के टंडवा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने टंडवा के इस दौरान मुख्यमंत्री ने टंडवा के पशु मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की 5 सालों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के ऋण माफी से लेकर घर के बिजली बिल का माफी और महिलाओं और बेटियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार झारखंड के गरीब-गुरबा और आदिवासी दलित के लिए लड़ाई लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष की भाजपा तरह-तरह के षड्यंत्र को रचकर मुझे और मेरी सरकार को अस्थिर करने के लिए जांच एजेंसियों को आगे लाकर जेल भेजने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इतने में इनका मन नहीं भरा तो भाजपा के लोग परिवार की लड़ाई करवा रहे हैं.

सीएम ने कहा कि भाजपा वाले रोटी, बेटी और माटी की बात करते हैं लेकिन उन्हें भाजपाइयों के गुजरात में एक बेटी के साथ 25 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, लोगों को लगा कि सुप्रीम कोर्ट उन आरोपियों को सजा देगी लेकिन चुनाव आते ही वही बलात्कारी चुनाव प्रचार में मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि राज्य के आदिवासी और दलित परिवारों को उनका सम्मान और अधिकार मिले इसलिए भाजपा के एक दर्जन मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीत की तरह मंडरा रहे भाजपा के नेताओं को तीर चलाकर उनको मार गिरने का काम करें.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: रांची में सीएम हेमंत तो जमशेदपुर में कल्पना सोरेन का रोड शो, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए मांगे वोट

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन ने पूछा सवाल- मेरा कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव क्यों

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमडेगा पहुंचने में देरी के लिए हेमंत सोरेन ने पीएम को बताया जिम्मेदार! जानें, सीएम ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details