रांची: झारखंड के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के वादे के साथ सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार चुनावी वर्ष में भरपूर नियुक्तियां करने में जुट गयी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीजीटी के 1500 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने आह्वान किया कि सभी नवनियुक्त पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स राज्य में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने में जुट जाएं.
रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी उपस्थित रहे. पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने से पहले मुख्यमंत्री ने 13 अग्निशमन गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया.
PGT शिक्षक की बहाली के लिए अगस्त 2023 में हुई थी परीक्षा
पलामू से पीजीटी गणित विषय से सफल अभ्यर्थी राहुल कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद आज नियुक्ति पत्र मिला है, खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि जेएसएसपी ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया के तहत परीक्षा लेकर रिजल्ट प्रकाशित किया है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह असफल अभ्यर्थी हैं. राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष 3120 पीजीटी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी. अगस्त 2023 में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ था. 2023 के दिसंबर महीने में रिजल्ट आने के बाद मार्च 2024 में ही चार विषयों भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और भूगोल विषय के सफल 971 अभ्यर्थियों को नियुकि पत्र दिया जा चुका है. आज सात विषय गणित, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र और वाणिज्य विषय के 1500 सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 में सरकार बनाते ही वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही का मंजर पैदा कर दिया था. उस समय स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था के बीच हमने न सिर्फ अपने राज्यवासियों की देखभाल की बल्कि झारखंड से दूसरे कई प्रदेशों में ऑक्सीजन भेजा ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. आज भी कोरोना का असर है. जब कोरोना से निपटा और राज्यवासियों के विकास के लिए तेजी से काम करना शुरू किया तब विपक्षी दल की साजिश की वजह से पांच महीने जेल में रहना पड़ा.
हमारी नीति रोजगार छिनने की नहीं, नौकरी-रोजगार देने की है- सीएम
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी नीति राज्य के नौजवानों के हक अधिकार छिनने की नहीं बल्कि उन्हें नौकरी, रोजगार देकर स्वाबलंबी बनाने की है. उन्होंने कहा कि उद्योगों की जननी एचईसी का क्या हाल है, यह छुपा हुआ नहीं है. इस उद्योग को बचाना जरूरी है और अगर एचईसी को भारत सरकार उनको को सुपुर्द कर दें तो वह इसके पुराने दिन लौटा देंगे लेकिन केंद्र सरकार सबकुछ बेचने में लगी है. उन्होंने कहा कि चाणक्य का कथन है कि "जिस देश राजा व्यापारी होगा, उस देश का प्रजा हमेशा भिखारी होगा", आज देश की कमोबेश वही स्थिति है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके कार्यकाल में इतने सारे कार्य हुए हैं, जितने भाजपा के सभी कार्यकाल मिलाने पर भी नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका चैलेंज भाजपा नेताओं को है कि प्रभात तारा मैदान में आकर इस पर हमसे डिबेट करें.
आगे भी कई नियुक्तियां होंगी- सीएम