रांचीः झारखंड बीजेपी का सदस्यता अभियान रविवार 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी के सांसद-विधायक और पदाधिकारियों को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पार्टी सांसदों को पांच हजार, विधायक को दो हजार, पदाधिकारियों को एक हजार और कार्यकर्ता को पांच-पांच सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्यता फॉर्म की व्यवस्था की गई है. सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी नेताओं के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन पार्टी के केंद्रीय स्तर पर किया जाएगा.
सदस्यता अभियान को दिया गया है संगठन महापर्व का नाम
इस सदस्यता अभियान को भारतीय जनता पार्टी ने संगठन महापर्व का नाम दिया है. रविवार 22 दिसंबर को बीजेपी के 5600 शक्ति केंद्र पर इसकी एक साथ शुरुआत होगी. जिसमें प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं को अलग-अलग केंद्रों पर सदस्यता अभियान में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के लिए यह महापर्व के समान है जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी. यह सदस्यता 2024 से 2030 तक के लिए है यानी 6 वर्षों के लिए होगी.
ऐसे मिलेगी आम लोगों को भाजपा की सदस्यता
पिछले सदस्यता अभियान की तुलना में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की सदस्यता लेने के तरीके में बदलाव किए हैं. ऑनलाइन माध्यम से आमतौर पर मिस कॉल के जरिए बीजेपी के लोग सदस्य बन जाते थे. इस बार मिस कॉल के साथ-साथ ओटीपी संबंधित मोबाइल धारकों को आएगी, उसके बाद मोबाइल पर लिंक बीजेपी के सर्वर द्वारा भेजा जाएगा. जिसे ओपन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा. यदि यह प्रक्रिया नहीं अपनायी जाती है तो सदस्य आप नहीं बन पाएंगे.
सदस्यता अभियान में जुटे भाजपा नेता कर्नल वीके सिंह कहते हैं कि पार्टी के द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस कॉल करके सदस्य बनने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इसके अलावा नमो ऐप के जरिए जिन्हें सदस्य बनाना है उन्हें लिंक भेजने की व्यवस्था की गई है, उस लिंक को ओपन करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन भरकर भी सदस्य बन सकते हैं. लिंक भेजने के बाद उसके जरिए सदस्य बनने के पश्चात भाजपा नेता को उसका क्रेडिट मिल जाता है. इसमें खासियत यह है कि इस ऐप के जरिए सदस्य बनने वाले का पूरा डीटेल्स उस ऐप पर सदस्य बनाने वाले को मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सदस्यता अभियान: इतने सदस्य बनाकर तोड़ा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का रिकॉर्ड - BJP SADASYATA ABHIYAN 2024
इसे भी पढ़ें- जयराम महतो की पार्टी में शामिल हुए अमित महतो, कांग्रेस से दिया इस्तीफा - Amit Mahato joined JBKS - AMIT MAHATO JOINED JBKS