रांची:लोकसभा चुनाव की घोषणा के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव लड़ी जाएगी. इसके लिए पूरी रणनीति तैयार हो गई है, एक-दो दिनों के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
कैबिनेट की बैठक के बाद झारखंड मंत्रालय में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जो कार्य किए गए हैं उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे. मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है वैसी स्थिति में जनता इंडिया गठबंधन की ओर देख रही है. मुख्यमंत्री के जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कल बताएंगे.
जनता के बीच जाने के लिए हैं तैयार
सीएम चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी और गठबंधन पूरी तरह से तैयार है. जनता के बीच हम जाने के लिए तैयार हैं. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उपर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसकी जैसी सोच होती है वैसी ही बातें जुबां पर आती हैं. हम इससे सबसे घबराने वाले नहीं हैं.
सरकार के काम से जनता को मिल रहा लाभ