झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विपक्ष हो चुका है मुद्दाविहीन इसलिए करता है अनर्गल बात: सीएम चंपई

CM Champai Soren statement on BJP. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है, इसलिए अनर्गल बात कर रहा है.

CM Champai Soren statement on BJP
CM Champai Soren statement on BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 4:34 PM IST

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का बयान

रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए नेता कुछ भी बात बोलकर समय बीता रहे हैं. झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र के दूसरे एवं अंतिम दिन मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है इसलिए राज्य में नवगठित सरकार को पार्ट 2 बताकर तरह-तरह की बातें कर रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य में जब नेतृत्व परिवर्तन हुआ है तो उसके बाद जो सरकार अभी बनी है वह पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के समय लाई गई योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारने का काम करेगी. यह बात मैंने पहले भी कहा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने 4 वर्षों तक बहुत ही बेहतरीन काम किया है जो कमी रह गई है उसे पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार काम करेगी.

मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार- सीएम:मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने साफ कर दिया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा इसमें कौन-कौन सा चेहरा होगा यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार करने की तैयारी की गई है. गौरतलब है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनी है जिन्होंने शुक्रवार 2 फरवरी को राजभवन में शपथ ग्रहण किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावे मंत्री के रुप में आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली थी.

विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी तेज है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 8 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. इधर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कई चेहरों को बदलकर नये लोगों को मौका दिए जाने पर मंथन जारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details