झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में झामुमो का सदस्यता अभियान, सीएम चंपई सोरेन ने नए सदस्यों का किया स्वागत, कहा-हेमंत सोरेन की प्रताड़ना के खिलाफ जन आंदोलन की हुई शुरुआत - झामुमो का सदस्यता अभियान

JMM membership campaign in Ranchi.झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम में झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया. साथ ही सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि प्रताड़ना के खिलाफ जनआंदोलन की हुई शुरुआत.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-February-2024/jh-ran-03-jmm-cm-sadasyataabhiyan-7210345_25022024183750_2502f_1708866470_1046.jpg
JMM Membership Campaign In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 10:18 PM IST

झामुमो के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम चंपई सोरेन.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के मिलन सह सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई सोरेन भी शामिल हुए. झामुमो के इस सदस्यता सह मिलन समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों और दलों के लगभग तीन हजार से अधिक युवाओं और महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ली. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, रांची जिला झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने भी शिरकत की.

भाजपा ने साजिश रचकर हेमंत सोरेन को झूठे मामले में फंसाया

सीएम मुख्यमंत्री और झामुमो उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों को अंगवस्त्र पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आंदोलनकारियों की बदौलत हमें झारखंड राज्य मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से हमारे युवा निवर्तमान मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन जनसेवा का कार्य कर रहे थे,सुदूर गांव और पहाड़ पर बसे आदिवासियों-मूलवासियों के घर तक योजना पहुंचा रहे थे इसे देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश रचकर उनको जेल भेज दिया. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आज का सदस्य्ता सह मिलन समारोह एक जन आंदोलन की शुरुआत है और यह आनेवाले दिनों में एक बड़ा स्वरूप लेगा.

केंद्र की तानाशाही के विरोध में लोगों को किया जाएगा जागरूकः विनोद कुमार पांडे

सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में नए सदस्यों के साथ पार्टी हर स्तर पर केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में लोगों को जागरूक करेगी. वहीं झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जिस तरीके से हमारे युवा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर जेल भेजा है उसके खिलाफ स्वभाविक आक्रोश है. जिसका नतीजा है कि आज हजारों की संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं.

27 फरवरी को विधानसभा मैदान में पार्टी करेगी संकल्प सभा

भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की राजनीति से बाहर करने के लिए झामुमो 27 फरवरी को रांची के विधानसभा मैदान में संकल्प सभा आयोजित करेगा. इस संकल्प सभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झामुमो कोटे के सभी मंत्री, विधायक और आदिवासी-मूलवासी संगठनों के कार्यकर्ता भाग लेंगे. संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए आज झामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यालय में रांची जिला और लातेहार जिला झामुमो की बैठक हुई. जिसमें विधायक बैद्यनाथ राम और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर जेएमएम, न्याय मार्च निकाल कर कहा- जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा

केंद्र और ईडी के खिलाफ झामुमो का उपवास कार्यक्रम, रांची के बापू वाटिका में बड़ी संख्या में अनशन पर बैठे कार्यकर्ता

जेएमएम की न्याय यात्रा को बीजेपी ने बताया- चोरी और सिनाजोरी, झामुमो से भी मिला करारा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details