पलामू: गांव और शहर के बीच की दूरी खत्म होगी, 2027 तक झारखंड के सभी घर पक्के हो जायेंगे. आवास के नाम पर केंद्र सरकार ने धोखा दिया है और युवा सम्राट हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है. ये बातें झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने पलामू में कही. सीएम चंपई सोरेन पलामू में सोन कोयल औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे. अपने संबोधन के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि पाइपलाइन परियोजना महत्वपूर्ण है, इससे वर्षों से सूखे की मार झेल रहे छोटे-बड़े किसानों को राहत मिलेगी. यह परियोजना बांध में पानी की कमी को दूर करेगी. खेत होते हुए भी उपज नहीं होती थी, अब वहां उपज होगी.
हेमंत सोरेन सरकार ने किए ऐतिहासिक काम-सीएम
सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किये हैं, कोरोना में दो साल गुजर गये. लेकिन कोरोना काल में भी हेमंत सोरेन ने बेहतर काम किया है. सरकार ने उस दौरान किसी को निराश नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य को बर्बाद कर दिया, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इलाके में कोयल सोन जैसी नदियां हैं, सोन का पानी ऐसे ही बहता है. सरकार ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना तैयार की है. पलामू क्षेत्र सूखे से पीड़ित न हो, इसके लिए यह परियोजना शुरू की गयी है.
सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार सोचती है कि सबको घर देगी और खूब प्रचार करती है, लेकिन झारखंड को धोखा दिया गया है. जब भारत सरकार ने आठ लाख लोगों को आवास नहीं दिया तो झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना शुरू की गयी. 2027 तक झारखंड के सभी घर पक्के हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है, लेकिन आदिवासियों को कोई फायदा नहीं हुआ. यहां के लोगों को उनकी मूल संपत्ति से दूर रखा गया है, ग्रामीण इलाकों की हालत दयनीय है.
मंडल डैम बन गया है कमंडल-मंत्री