राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम, नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

CM Bhajanlal Dausa Visit, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दौसा के दौरे पर रहेंगे, जहां वो रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने के बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.

CM Bhajanlal Dausa Visit
CM Bhajanlal Dausa Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 10:04 AM IST

दौसा.भाजपा के स्टार प्रचारक और बड़े नेताओं का दौसा में प्रचार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जिले के बांदीकुई आ रहे हैं. यहां सीएम नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के साथ ही रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री का ये जिले में दूसरा दौरा है. दरअसल, दौसा में पहले चरण में आगामी 19 अप्रैल को मैदान होना है. ऐसे में आज शाम 6 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा. इसी को देखते हुए सभी दलों के नेता लगातार अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में जुट गए हैं.

जिला भाजपा की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर सवा 3 बजे बांदीकुई पहुंचेंगे. वहीं, 3 जबकर 40 मिनट से 4 बजकर 40 मिनट तक रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होंगे. उसके बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे और फिर वहां से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इधर, सीएम के बांदीकुई दौरे को लेकर भाजपा कार्यकताओं में खासा उत्साह है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान के इन 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान, आज थमेगा प्रचार का शोर, दिशा-निर्देश जारी - Lok Sabha Elections 2024

असल में राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का शोर आज थम जाएगा. पहले चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में राज्य की गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details