सीएम भजनलाल शर्मा ने देखा ERCP का नौनेरा बांध कोटा.प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोटा दौरे पर हैं. इस दौरान रविवार को मुख्यमंत्री ने शेखावत के साथ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत बन रहे पहले डैम नौनेरा एबरा का दौरा किया. यहां पर उन्होंने अधिकारियों से करीब 30 मिनट तक वार्ता कर डैम के संबंध में पूरी जानकारी ली. साथ ही डैम की निर्माण प्रगति की रिपोर्ट के बारे में भी पूछा और निरीक्षण किया.
प्रोजेक्ट इंजीनियर ने डैम के स्ट्रक्चर के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल और मंत्री शेखावत को बताया, जिसमें डैम के दरवाजे, स्काडा (SCADA) कंट्रोल सिस्टम, कंक्रीट पोर्शन, ओवरफ्लो और डैम की क्षमता के बारे में जानकारी दी. डैम में कितना पानी स्टोरेज किया जाएगा और कब-कब पानी नदी में रहता है, किस महीने में डैम में पानी रोका जाना है, इसके संबंध में भी उन्हें बताया गया. इसके अलावा डैम से मध्य प्रदेश के लिए छोड़े जाने वाले पानी के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली.
पढ़ें. Special : ERCP का पहला बांध इस साल हो जाएगा तैयार, लेकिन नहीं आ पाएगा सिंचाई और पेयजल के काम
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है. इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2023 में पूरा होना था, लेकिन इसको पूरा होने में एक साल ज्यादा का समय लग रहा है. बता दें कि पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की पूरी डीपीआर को भी रिव्यू किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से अन्य आसपास के बांधों को भी जोड़ा जाना है. इसकी पूरी कार्य योजना जयपुर ईआरसीपी कॉर्पोरेशन के तहत की जा रही है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री यह विजिट कर रहे हैं.
सीएम को बताया क्यों रद्द हुआ कुनू नदी का बांध :विजिट के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यह बताया कि बारां जिले के शाहबाद में कुनू नदी पर भी एक डैम ईआरसीपी के तहत प्रस्तावित था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है. यहां का पानी मध्य प्रदेश को दे दिया गया है, क्योंकि वहां से काफी दूर ले जाना पड़ रहा था जिससे लिफ्टिंग में काफी खर्च होने की आशंका थी. इसी के चलते इसे यहां की जगह रद्द किया गया. अब उसकी जगह बारां जिले में ही कूल नदी पर रामगढ़ के नजदीक और इससे 10 किलोमीटर आगे महलपुर के नजदीक पार्वती नदी पर भी बांध बनाया जा रहा है, जिसे लिफ्ट करके नौनेरा लाया जाएगा.
पढ़ें. कोटा में इस साल बनकर तैयार होगा ERCP का पहला डैम! पुलिया निर्माण नहीं होने से पानी भरने को लेकर असमंजस
कैसे ले जाया जाएगा ईआरसीपी में पानी :सीएम ने समझा है कि कैसे रामगढ़ बांध से पानी को ईसरदा ले जाया जाएगा. इसमें किस-किस चैनल का उपयोग किया जाएगा, यह अधिकारियों ने उन्हें बताया. उन्होंने बताया कि ग्रेविटी चैनल, लिफ्ट, कैनाल और चंबल नदी पर पुल बनाकर यह पानी 170 किलोमीटर दूर ले जाया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल को कालीसिंध नदी में कितना पानी आता है, यह भी बताया गया. सीएम को यह भी बताया गया कि चंबल का क्रॉसिंग कैसे करवाया जा रहा है. इसके अलावा ईआरसीटीसी के सभी डैम में किसकी क्या क्षमता है. बता दें कि हेलीपैड पर उतरने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पीपल्दा से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल कोलाना, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सीएम का स्वागत किया.
सीएम के दौरे पर नहीं पहुंचने पर जेईएन सस्पेंड:मुख्यमंत्री भजनलाल के दौरे को लेकर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारियों को भी उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन बूढ़ादीत सुल्तानपुर के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार मीणा मौके पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया है.