जयपुर. संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से देवी-देवताओं की तस्वीर दिखाने और हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी देश भर में आक्रोशित है. प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखा हमला किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर में भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर न केवल निंदा जाहिर की बल्कि उनके बयान को देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत की राजनीति कर रहे हैं, सदन में सिर्फ झूठ बोल रहे हैं.
राहुल गांधी हो चुके रिजेक्ट : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में देश के हिंदुओं का अपमान किया है. राहुल गांधी रिजेक्ट हो चुके हैं. उन्होंने सदन में झूठ बोला है और नफरत फैलाने वाले बयान दिए हैं. भजन लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा हिन्दू समाज के खिलाफ बोलते रहे हैं, ये वही कांग्रेस के नेता है, जिहोंने हिंदुओं को आतंकवादी बताया था, फिर माफी भी मांगी. राहुल गांधी ने सदन में भगवान का फोटो दिखा कर उनका अपमान किया. भजन लाल ने कहा कि राहुल गांधी को हिन्दू की परिभाषा समझ नहीं आती है. हिन्दू की परिभाषा बहुत बड़ी है, जिसे राहुल गांधी नहीं सीख सकते है. शर्मा ने कहा कि हिन्दू को राहुल गांधी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.