राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के सदन में हिंदुओं पर दिए बयान पर भड़के सीएम भजनलाल, बोले-उन्हें शिक्षा ही ऐसी मिली - CM Bhajanlal on Rahul Gandhi - CM BHAJANLAL ON RAHUL GANDHI

संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर देश भर में भाजपा हमलावर है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू पर बयान देकर देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान किया है. सदन में सिर्फ राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, सिर्फ नफरत फैला रहे हैं.

CM BHAJANLAL ON RAHUL GANDHI
सीएम भजनलाल का बयान (Etv bharat gfx Team)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 1:37 PM IST

सीएम भजनलाल का बयान (Video : Etv Bharat)

जयपुर. संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से देवी-देवताओं की तस्वीर दिखाने और हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी देश भर में आक्रोशित है. प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखा हमला किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर में भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर न केवल निंदा जाहिर की बल्कि उनके बयान को देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत की राजनीति कर रहे हैं, सदन में सिर्फ झूठ बोल रहे हैं.

राहुल गांधी हो चुके रिजेक्ट : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में देश के हिंदुओं का अपमान किया है. राहुल गांधी रिजेक्ट हो चुके हैं. उन्होंने सदन में झूठ बोला है और नफरत फैलाने वाले बयान दिए हैं. भजन लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा हिन्दू समाज के खिलाफ बोलते रहे हैं, ये वही कांग्रेस के नेता है, जिहोंने हिंदुओं को आतंकवादी बताया था, फिर माफी भी मांगी. राहुल गांधी ने सदन में भगवान का फोटो दिखा कर उनका अपमान किया. भजन लाल ने कहा कि राहुल गांधी को हिन्दू की परिभाषा समझ नहीं आती है. हिन्दू की परिभाषा बहुत बड़ी है, जिसे राहुल गांधी नहीं सीख सकते है. शर्मा ने कहा कि हिन्दू को राहुल गांधी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ें :जयपुर से LIVE : राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पलटवार - Bhajanlal targeted Rahul

राहुल की हिन्दू विरोधी सोच : सीएम भजन लाल ने कहा कि राहुल गांधी ओछी राजनीति कर रहे हैं, सिर्फ एक पक्ष को खुश रखना राहुल गांधी की आदत है. हिन्दू विरोधी सोच की शिक्षा राहुल गांधी को मिली है, इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा. सीएम भजन लाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी को उनके पूर्वजों ने हिन्दू विरोधी शिक्षा दी है. उन्हें हिन्दू विरोधी संस्कार कहां से मिले है, यह भी उन्हें सोचने की जरूरत है. जो इस देश को नहीं समझ सका, हिन्दू को नहीं समझ सका वो क्या हिन्दू कहलाएं.

रक्षा मंत्री ने खोल दी पोल :अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान पर भजन लाल ने कहा कि उनकी पोल तो सदन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खोल दी है. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने झूठ की दुकान खोल रखी है. राहुल गांधी ने अग्निवीर को लेकर गलत बयान दिया है. अग्निवीर योजना में शहीदों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया गया है.

Last Updated : Jul 2, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details