जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा सोमवार को दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सुबह करीब 10 बजे सीएम भजनलाल पीएम आवास पहुंच गए. दोनों के बीच मुलाकात का क्या मुद्दा है, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा हुई है, इसके साथ आगामी बजट को लेकर चर्चा होना बताया जा रहा है. सीएम भजनलाल ने राजस्थान की मूलभूत जरूरत को लेकर केंद्र में चर्चा की. इसके बाद वो केंद्रीय खान मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री और कोयला मंत्री से मुलाकात करेंगे. ऊर्जा जरूरतों पर चर्चा होगी. सीएम के साथ ACS शिखर अग्रवाल, सचिव संदेश नायक और अन्य अधिकारी भी दिल्ली गए हुए हैं, जो बजट को लेकर होने वाली चर्चा में शामिल रहेंगे. राजस्थान में बजट सत्र को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे.
लोकसभा परिणाम निराशाजनक :बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सत्ता से हटाकर बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. इसके 6 महीने बाद ही हुए लोकसभा चुनाव बीजेपी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी सिर्फ 14 पर ही सिमट कर रह गई. बताया जा रहा है कि राजस्थान के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय नेतृत्व ज्यादा खुश नहीं है. इतना ही नहीं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार के कारणों की रिपोर्ट भी मांगी थी. सत्ता या संगठन में उलटफेर की सियासी चर्चाओं के बीच सीएम का अचानक दिल्ली जाना सियासी समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.