राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा संभव - CM Bhajanlal Sharma Delhi Visit

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अचानक दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम जयपुर से दिल्ली पीएम आवास पहुंचे. यहां सीएम भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव के नतीजों और आगामी बजट को लेकर चर्चा हुई .

सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा
सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा (Etv Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 2:06 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा सोमवार को दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सुबह करीब 10 बजे सीएम भजनलाल पीएम आवास पहुंच गए. दोनों के बीच मुलाकात का क्या मुद्दा है, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा हुई है, इसके साथ आगामी बजट को लेकर चर्चा होना बताया जा रहा है. सीएम भजनलाल ने राजस्थान की मूलभूत जरूरत को लेकर केंद्र में चर्चा की. इसके बाद वो केंद्रीय खान मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री और कोयला मंत्री से मुलाकात करेंगे. ऊर्जा जरूरतों पर चर्चा होगी. सीएम के साथ ACS शिखर अग्रवाल, सचिव संदेश नायक और अन्य अधिकारी भी दिल्ली गए हुए हैं, जो बजट को लेकर होने वाली चर्चा में शामिल रहेंगे. राजस्थान में बजट सत्र को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे.

लोकसभा परिणाम निराशाजनक :बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सत्ता से हटाकर बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. इसके 6 महीने बाद ही हुए लोकसभा चुनाव बीजेपी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी सिर्फ 14 पर ही सिमट कर रह गई. बताया जा रहा है कि राजस्थान के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय नेतृत्व ज्यादा खुश नहीं है. इतना ही नहीं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार के कारणों की रिपोर्ट भी मांगी थी. सत्ता या संगठन में उलटफेर की सियासी चर्चाओं के बीच सीएम का अचानक दिल्ली जाना सियासी समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.

पढ़ें.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड स्टाफ के लिए अच्छी खबर, सीएम ने दी सेवा नियमों संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा आज प्री बजट को लेकर जयपुर में विभिन्न संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम करने वाले थे, लेकिन अचानक दिल्ली के बने दौरे के बीच सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. सीएम आज एनजीओ, सिविल सोसायटी व उपभोक्ता फोरम, किसान, पशुपालक, डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करने वाले थे, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी शामिल होने वालीं थीं, लेकिन अब यह संवाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details