जयपुर: लक्ष्य को हासिल करने का जूनून और जज्बा हो तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है. यह सीख उन दो महिला प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की है, जो राजस्थान पुलिस अकादमी में आरपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बयां की तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके सपनों के साकार होने के सफर को सलाम करते हुए उनका वीडियो अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने पल्लवी सोनी का वीडियो शेयर कर लिखा, 'पल्लवी सोनी ने राह में आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी जगह बनाई है. उनकी सफलता राजस्थान सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों की सफलता का उदाहरण है.' इसी प्रकार अंजू कुमारी के वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'अंजू ने पुलिस अधिकारी बनकर यह साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और सही समर्थन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. राजस्थान सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों ने उनकी राह को आसान बनाया है.'
जब आप बंधन में हो आजादी सबसे जरूरी:अंजू कुमारी राजस्थान पुलिस अकादमी में आरपीएस अधिकारी के रूप में ट्रेनिंग ले रही है. उनका कहना था कि जब आप बंधन में रहे हुए होते हैं तो आपको और कुछ नहीं बल्कि आजादी चाहिए. उन्होंने जिंदगी में बहुत सी मुश्किलों का सामना किया है. उनकी शादी जल्दी हो गई थी और वह आर्थिक रूप से भी सक्षम नहीं थी.