जयपुर.सीएम भजनलाल ने दावा किया कि उन्होंने 3 माह 6 दिन में घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने ये बातें विजय दिवस के मौके पर लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं. आगे उन्होंने सरकार के कामकाज की गति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किए अपने प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है. साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय लोकतंत्र के मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन लोकतंत्र के सेनानियों के संघर्ष और प्रयासों से उन मूल्यों की रक्षा की गई. भारतीय संविधान और प्रजातंत्र को मजबूत करने में लोकतंत्र के सेनानियों का अहम योगदान रहा है, जिसे कोई भूल नहीं सकता है.
कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास :सीएम ने कहा कि 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाकर सत्ता के नशे में मदहोश लोगों ने लोकतंत्र का गला घोटा और कोर्ट व प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया. यहां तक कि विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया गया. उस समय लोकतंत्र सेनानी संघ और लोकतंत्र रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी और 21 मार्च, 1977 को आपातकाल की काली छाया से देश को मुक्त करवाया. इस घटना ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले प्रहलाद गुंजल, कोटा में सिर्फ एक परिवार का कब्जा - Prahlad Gunjal Attack On BJP
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना :मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए त्याग करने वालों का सम्मान करते हुए हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि-2008 बनाकर लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान से जीने की व्यवस्था की. उसके बाद गत कांग्रेस सरकार ने आते ही इस निधि को बंद कर लोकतंत्र सेनानियों को अपमानित करने का कार्य किया, लेकिन अब हमारी सरकार ने अपने पहले लेखानुदान में ही लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान निधि को पुनः बहाल करने का प्रावधान किया है.