राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले - जहां आवश्यक हो वहां प्राथमिकता से हो शिक्षकों की नियुक्ति - शिक्षकों की नियुक्ति

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में स्कूल, उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र के समान राजकीय विद्यालयों में भी बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं हों.

CM Bhajan Lal,  Bhajan Lal took a review meeting
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली समीक्षा बैठक.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 9:28 PM IST

जयपुर.राजस्थान की सरकारी स्कूलों में भी निजी क्षेत्र के समान बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दिशा में अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं . सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. हमारा उद्देश्य गांव, कस्बे से लेकर शहर तक शिक्षा का ऐसा वातावरण विकसित करना है, जिससे हर वर्ग का विद्यार्थी सुंदर भविष्य का सपना देख सके और उसे पूरा भी कर सके. सीएम ने जहां आवश्यक हो वहां प्राथमिकता से शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश भी जारी किए.

विद्यार्थी को मिले उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षाःसीएम भजन लाल ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निजी क्षेत्र के विद्यालयों के समान राजकीय विद्यालयों में भी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराने की योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षक कठिन परीक्षा को पास कर नियोजित होते हैं. इसमें विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने की पूर्ण क्षमता होती है. मुख्यमंत्री ने राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए मानव संसाधनों के सामंजस्यपूर्ण उपयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए. इससे जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां विद्यार्थियों को प्राथमिकता से एवं समय पर शिक्षक मिल सकेंगे. शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के अनियमित स्थानांतरण के कारण विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होती है, इसके समाधान के लिए शिक्षा विभाग को पारदर्शी स्थानान्तरण नीति तैयार करनी चाहिए. इससे शिक्षकों का योग्यता के आधार पर एवं सही समय पर स्थानान्तरण सुनिश्चित हो सकेगा.

पढ़ेंः जयपुर मेट्रो के नए फेज को लेकर अहम बैठक, सीएम भजनलाल बोले- देश भर में मॉडल के रूप में विकसित हो जयपुर मेट्रो

100 दिवसीय कार्य योजना बनाने के निर्देशः सीएम भजन लाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बजट घोषणा 2024-25 (लेखानुदान), 100 दिवसीय कार्य योजना एवं संकल्प पत्र में शामिल घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस की समीक्षा करते हुए इस योजना में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों को शामिल करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल को पुस्तकों की खरीद प्रक्रिया में सुधार लाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति, विद्या सम्बल योजना, स्कूटी एवं साइकिल वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना, पीएम उषा योजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा की.

पढ़ेंः शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने थर्ड ग्रेड तबादलों को लेकर कही ये बात

संस्कृत शिक्षा के प्रसार पर गंभीरता से करें कार्यःमुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा के ज्ञान से व्यक्ति के आचार, विचार और संस्कार में सकारात्मक बदलाव आता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है. इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. उन्होंने संस्कृत शिक्षा विभाग को शिविर एवं गोष्ठियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को संस्कृत शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय वार्षिक कलेण्डर प्रकाशित करने के निर्देश भी दिए. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) आलोक गुप्ता आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details