सीएम भजनलाल ने साधा कांग्रेस पर निशाना अलवर. अलवर लोकसभा चुनाव में बुधवार को नामांकन का आज आखरी दिन होने पर कांग्रेस से ललित यादव और बीजेपी से भूपेंद्र यादव ने अपना पर्चा भरा. इस दौरान भूपेंद्र यादव ने अलवर की जनता, शीर्ष नेतृत्व और स्थानीय नेताओं का धन्यवाद किया. भूपेंद्र यादव की नामांकन रैली में सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपने बेटों की चिंता करती है औरों की नहीं.
इस दौरान सीएम भजनलाल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने राजस्थान में पूरे बहुमत से सरकार बनाने का काम किया, जिसका में आपको धन्यवाद देता हूं. इस देश के अंदर अनेक दल हैं, जो चुनाव के समय आ जाते हैं. कुछ राजनीति दल चुनाव में झूठे वादे करते हैं. खोखले वादे और घोषणा करते हैं, लेकिन बीजेपी एक ऐसा दल है, जो जनता कहती है, वो करती है.
पढ़ें:सीएम भजनलाल बोले, हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही कांग्रेस - Manju Sharma Nomination
सीएम ने कहा कि आपने मोदी जी को ताकत देने का काम किया है. वो आपके वोट की ताकत ने किया है. अगर 70 साल का वो दंश जो देश के बंटवारे की याद दिलाता था और उसको कहते थे धारा 370 हटाएंगे, तो खून की नदियां बहेगी. आपके वोट की ताकत ने धारा 370 हटाने का काम किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस सरकार के कई प्रधानमंत्रियों ने जनता के बारे में नहीं सोचा. अगर आपको न्याय यात्रा निकलनी थी, तो जब राजस्थान में आपकी सरकार थी. यात्रा तब निकालनी थी जब राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे थे और राजस्थान अपराध में नंबर वन था.
पढ़ें:बड़ा झटका : राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - Lok Sabha Election 2024
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अपने पूर्वजों को देख लो, जिन्होंने विभाजन का काम किया. गहलोत साहब आप को तो अपने बेटे की चिंता है. सोनिया गांधी को राहुल गांधी की चिंता है. जब 19 पेपर लीक हुए, उनकी नकल हो रही थी, तब आपको राजस्थान के बेटों की चिंता होनी थी. आज हमारी एसओजी काम कर रही है. जिस तरह के हलात आपके समय में थीख् आज वो नहीं है. कांग्रेस को तो सिर्फ अपने बेटों की चिंता है और किसी की नहीं.