जयपुर : राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जलमहल में एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन ऐन वक्त पर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. वहीं, महिला के पास एक लेटर बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि वह पति का घमंड चूर करने के लिए उसे एक दिन जेल में भिजवाना चाहती है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस वहां पहुंची और महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ब्रह्मपुरी थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने जलमहल में खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के पास से एक लेटर बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि वो परेशान होकर खुदकुशी करने जा रही है. वो चाहती थी कि उसका पति एक दिन के लिए जेल में बंद हो जाए, ताकि उसका घमंड चूर हो सके.
इसे भी पढ़ें - परेशान पिता ने दिया दूध तो 14 साल की बेटी ने ऐसे बचा ली अपनी व दो भाइयों की जान
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला जलमहल की पाल पर घूम रही थी. इसी बीच उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. महिला की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां दौड़कर पहुंचे और महिला को बचा लिया. साथ ही इसकी सूचना ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया और फिर घटना से महिला के परिजनों को अवगत कराया गया. हेड कांस्टेबल ने बताया कि महिला का उसके पति से लड़ाई होने की बात सामने आई है.