जयपुर.सावन के चौथे सोमवार को आज मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित शिव मंदिर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भगवान महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के मंगल और खुशहाल जीवन की कामना की. इसके बाद से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि दिल्ली में कुंवर नटवर सिंह को श्रद्धांजलि देंगे और आज देर शाम तक वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. हालांकि इस बीच राज्यसभा चुनाव, उपचुनाव और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे.
प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं :सावन के महीने में साधक भक्ति और समर्पण के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इससे साधक को सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. यदि आप भी आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सावन के चौथे सोमवार पर महादेव का अभिषेक करें. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होकर जातक की सभी मुरादें पूरी करेंगे. सीएम भजन लाल ने भगवान महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के मंगल और खुशहाल जीवन की कामना की. सीएम ने सभी को पावन श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें :हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश में कौन मंत्री कहां फहराएगा तिरंगा, देखें पूरी लिस्ट - flag hoisting on Independence Day
दिल्ली में सीएम भजन लाल :उधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अपने एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में कुंवर नटवर सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. हालांकि इस बीच राज्यसभा चुनाव, उपचुनाव और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे. बता दें कि आठ राज्यों की 11 राज्य सभा सीटों पर उप चुनाव अगले महीने होने हैं. 3 सितंबर को मतदान होगा. ऐसे में राज्यसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. बहुमत के हिसाब से बीजेपी के खाते में यह सीट आना तय हैं, लेकिन राज्यसभा से उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर मंथन का दौर जारी है. चर्चा है कि सीएम भजन लाल शर्मा आज दिल्ली में राज्यसभा के उम्मीदवार को लेकर भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा करेंगे, हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह एक दिवसीय दौरा है. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार देर शाम तक सीएम भजन लाल शर्मा वापस जयपुर लौटेंगे.