जयपुर: दशमेश गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में भाजपा की ओर से प्रदेशभर में वीर बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा ऑफिस में शबद कीर्तन हो हुआ, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहे. इस दौरान सिख समाज की ओर से रखी गई मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल ने साहिबजादों के नाम से हॉस्टल बनाने की घोषणा की. ये हॉस्टल राजधानी जयपुर में बनेगा.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विशेष दिन की शुरुआत की है. साहिबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. समाज में उनका अपना एक योगदान है. इसलिए उनके नाम से राजधानी जयपुर में हॉस्टल बनाया जाएगा.