नई दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मयूर विहार में EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली को 25 नए Low Cost चार्जिंग स्टेशन मिले हैं, जहां लोग देश में सबसे सस्ती दरों पर अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे. अब दिल्ली में 2500 चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का EV कैपिटल बन चुका है. उन्होंने बताया, "सरकार जल्द 150 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारने वाली है. दिल्ली सरकार ने अपने डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है ताकि बसें तुरंत सड़कों पर उतर सकें."
दिल्ली को बनाया जायगा EV मॉडल:सीएम आतिशी ने कहा की दिल्ली की शानदार EV पॉलिसी के कारण यहाँ देशभर की तुलना में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हो रहे है. दिल्ली में कितनी गाड़ियां रजिस्टर होती हैं. उनमें से 12% गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां होती हैं. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार अपने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत कर रही है. और अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली अपने EV मॉडल के लिए भी पूरे विश्व में जानी जाएगी.
दिल्ली को 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की मिली सौगात: दिल्ली में प्रदूषण कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सीएम आतिशी ने 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का बुधवार को उद्घाटन किया. शहर में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं. सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली की सरकार अक्सर अपने शिक्षा पर किए कामों के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक पर किए कामों के लिए जानी जाती है. लेकिन, आज इन 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, जिनका दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उद्घाटन हो रहा है, इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की तरक्की के हर पहलू पर शानदार काम कर रही है. 2020 से दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत हुई, दिल्ली को देश का ईवी कैपिटल बनाने की शुरुआत हुई. इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत की."