ETV Bharat / state

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुली, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर को दी राहत, अब देना होगा इतना चार्ज - RAIL MINISTER AT NEW DELHI STATION

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आयुष्मान योजना के तहत कुलियों को दिया जाएगा लाभ

अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन पर कुलियों ,ऑटो चालकों और टैक्सी चालकों की समस्याओं को सुना
अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन पर कुलियों ,ऑटो चालकों और टैक्सी चालकों की समस्याओं को सुना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 16 hours ago

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को नई रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम की स्थिति में सुधार के लिए समाधान का वादा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इन कर्मचारियों को भविष्य में कोई भी दिक्कत या परेशानी होती है, तो वे तुरंत उनसे संपर्क कर सकते हैं.

अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टैक्सी ऑटो पार्किंग वालों को एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में कमी करने की घोषणा की. पहले टैक्सी पार्किंग का शुल्क 1200 रुपये था, जिसे अब घटाकर 400 रुपये किया गया है. वहीं, ऑटो चालकों के लिए पार्किंग शुल्क 700 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया गया है. इस कदम को ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में कहा कि इन लोगों की काफी समस्याएं थी. कुछ समस्याओं को हल कर दिया गया है और कुछ समस्याएं बाकी हैं. उसको भी हल कर दिया जाएगा.

रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों और ऑटो टैक्सी चालको से मुलाकात की (ETV Bharat)

सुविधा आयुष्मान योजना के तहत लाभ: इसके अलावा, रेल मंत्री ने कुलियों के लिए भी कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कुलियों को मेडिकल सुविधा दी जाएगी. साथ ही उनकी बच्चों की पढ़ाई के लिए भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. कुलियों के लिए एक रेस्ट रूम बनाने का वादा भी किया गया, ताकि उन्हें बारिश या ठंड के मौसम में आराम मिल सके. ठंड से बचने के लिए कुलियों को स्वेटर और जर्सी भी दी जाएगी.

वहीं, कुलियों के प्रधान कैलाश चंद मीणा ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मंत्री ने उनकी कई समस्याओं का समाधान किया और उनके लिए कई अन्य सुविधाओं का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को नई रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम की स्थिति में सुधार के लिए समाधान का वादा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इन कर्मचारियों को भविष्य में कोई भी दिक्कत या परेशानी होती है, तो वे तुरंत उनसे संपर्क कर सकते हैं.

अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टैक्सी ऑटो पार्किंग वालों को एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में कमी करने की घोषणा की. पहले टैक्सी पार्किंग का शुल्क 1200 रुपये था, जिसे अब घटाकर 400 रुपये किया गया है. वहीं, ऑटो चालकों के लिए पार्किंग शुल्क 700 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया गया है. इस कदम को ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में कहा कि इन लोगों की काफी समस्याएं थी. कुछ समस्याओं को हल कर दिया गया है और कुछ समस्याएं बाकी हैं. उसको भी हल कर दिया जाएगा.

रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों और ऑटो टैक्सी चालको से मुलाकात की (ETV Bharat)

सुविधा आयुष्मान योजना के तहत लाभ: इसके अलावा, रेल मंत्री ने कुलियों के लिए भी कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कुलियों को मेडिकल सुविधा दी जाएगी. साथ ही उनकी बच्चों की पढ़ाई के लिए भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. कुलियों के लिए एक रेस्ट रूम बनाने का वादा भी किया गया, ताकि उन्हें बारिश या ठंड के मौसम में आराम मिल सके. ठंड से बचने के लिए कुलियों को स्वेटर और जर्सी भी दी जाएगी.

वहीं, कुलियों के प्रधान कैलाश चंद मीणा ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मंत्री ने उनकी कई समस्याओं का समाधान किया और उनके लिए कई अन्य सुविधाओं का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.