दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल बोले- राम राज्य से प्रेरणा लेकर दिल्ली में सबके लिए कर रहे काम - ramrajya in delhi

cm arvind kejriwal speech : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया. छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम से हमें त्याग की सीख मिलती है. उन्होंने कभी जाति को नहीं माना था। राम राज्य में सभी अपने धर्म का पालन करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 2:23 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब रामराज्य की बात की जाती है तो कहा जाता है कि पूरे मानव इतिहास में इस तरह का सुख शांति वाला अच्छा शासन कभी नहीं हुआ. हम लोग रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर अपनी सरकार चलाने का प्रयास कर रहे हैं. रामायण में जिस रामराज्य की परिभाषा और अवधारणा दी गई है. उसे हमने 10 बिंदुओं के अंदर संजोया है. इस आधार पर हम अपनी सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सेल्यूट और सलाम करते हैं उन स्वतंत्रता सेनानियों को जिन्होंने संघर्ष कर सहादत देकर आजादी दिलाई. देश की सुरक्षा करने और विकास करने में योगदान देने वालों को मैं सलाम करता हूं. कुछ दिन पहले 22 जनवरी के दिन अयोध्या में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठापन किया गया. यह पूरे देश व विश्व के लिए गर्व, उत्साह व बधाई की बात है. चारों तरफ लोगों ने उत्सव मनाया. प्रभु श्रीराम की भक्ति के साथ हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके संदेश को जीवन में ढालने की कोशिश करनी है. उनका जीवन प्रेरणादायी है. उनका जीवन त्याग, प्यार, मोहब्बत का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने पिता के कहने पर सबकुछ त्यागकर 14 वर्ष के लिए वनवास पर चले गए. इससे हमें सीख मिलती है कि अपने मां बाप के आदेश का पालन करना चाहिए. हमें किसी तरह की त्याग के पीछे नहीं हटना चाहिए.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में आईटीआई का प्रदर्शन हुआ बेहतर, 10 हजार से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरी

अरविंद केजरीवाल ने राम और भरत के बीच एक दूसरे को राज देने को लेकर सुंदर दृश्य का वर्णन किया. आज के जमाने में दो भाई लड़ते हैं कि ये जमीन मेरी है. हमें भगवान राम के संदेश को अपने जीवन में ढालना है. भगवान राम जाति को नहीं मानते थे. भगवान राम 14 वर्ष बाद वनवास से आते हैं और राजपाठ संभालते हैं. उनके राज्य में चारों तरफ खुश शांति और विकास होता है. इतिहास के अंदर इसे राम राज्य की परिभाषा दी गई है. राम राज में देहिक, दैविक और भौतिक दुख किसी को नहीं होते हैं. सब लोग अपने अपने धर्म का नीति से रहते हैं.

आज दिल्ली के अंदर हम लोग राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर अपनी सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं. रमायण में राम राज्य की जो परिभाषा दी गई है. राम राज्य के अंदर कोई भूखा नहीं रहता है. हमारी कोशिश है कि दिल्ली के अंदर कोई भूखा नहीं रहना चाहिए. गरीब को मुफ्त में राशन देते हैं. बेघर लोगों को नाइट शेल्टर बनाते हैं. ताकि कोई भूखा न सोए.

ये भी पढ़ें :गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत

Last Updated : Jan 25, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details