नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार के समर्थन में भजनपुरा इलाके में रोड शो किया. सीएम केजरीवाल ने अपने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने आम लोगों से कन्हैया कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. अरविंद केजरीवाल ने '25 मई, भाजपा गई', 'अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं' के खूब नारे लगाए. साथ ही जनता के बीच में 'जय बजरंगबली' और 'जय श्रीराम' के भी खूब जयकारे लगाए.
अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में कहा कि मुझे मोदी जी ने जेल में भेज दिया था. जेल में आप सभी की मुझे बहुत याद आई. उन्होंने लोगों को 'आई लव यू' बोलकर भी सुर्खियां बटोरने की कोशिश की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जब जेल की सेल में बैठकर टीवी देख रहा था तो पता चला कि मुझे जमानत मिल रही है. उन्होंने इसको चमत्कार बताते हुए कहा कि उनके ऊपर बजरंगबली का बहुत बड़ा आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली के सामने मोदी जी की नहीं चली.
केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे क्यों जेल में भेजा. उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी बहुत ही छोटी सी पार्टी है और सिर्फ दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. प्रधानमंत्री बहुत शक्तिशाली हैं और देश के राजा हैं. फिर उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा कसूर सिर्फ गरीब लोगों के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल अच्छा करना है. उन्होंने कहा कि मेरा कसूर स्कूलों में बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध करना था.
रोड शो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने 500 स्कूल बनाए हैं तो प्रधानमंत्री देश में 50000 स्कूल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करके स्कूलों को बंद करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को यहां पर मुफ्त इलाज और दवाइयां मिल रही हैं लेकिन पीएम मोदी इनको बंद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 530 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर गांव में 5 मोहल्ला क्लीनिक बना सकते हैं, लेकिन दिल्ली की इन मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने की कोशिश की जा रही है.
महिलाओं को जल्द मिलेंगे एक हजार रुपये महीना
उन्होंने कहा कि दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को मुफ्त दवाएं अस्पतालों में मिल रही है, लेकिन मुझे जेल में इंसुलिन नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मैं 20 साल से डायबिटीज का मरीज हूं. मेरी लिए इन्सुलिन लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को फ्री बिजली मिलना प्रधानमंत्री मोदी को पसंद नहीं आ रहा है. वो इस सुविधा को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके खाते में ₹1000 भी जल्द से मिलने लगेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब तक जिंदा है तब तक महिलाओं को ₹1000 हर महीने मिलते रहेंगे.