मैहर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश के स्वस्थ और समृद्धि की कामना की. वहीं मैहर रवाना होने से पहले सीएम ने पिंगल नव सवंत्सर की सभी को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शक्ति का पर्व है. आज हिंदू नव वर्ष का पहला दिन है. हम सभी के जीवन में मां मंगल ही मंगल करें. बता दें नवरात्रि के पहले दिन मां शारदा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. मां के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं तांता लग गया.
सीएम और डिप्टी सीएम ने किए मां शारदा के दर्शन
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुबह 11:30 बजे त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा की पूजा-अर्चना की. वहां मौजूद पंडितों ने मां का श्रृंगार किया. मंत्रोचार के साथ माता को नया वस्त्र धारण कराया गया. सीएम ने विश्व कल्याण के लिए मां शारदा से प्रार्थना की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रतिमा बागरी, सतना सांसद गणेश सिंह, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कसा कांग्रेस पर तंज
सीएम ने कहा कि 'चुनाव अभियान में पीएम मोदी की उपस्थिति प्रदेश को नई ताकत, संबल और ऊर्जा देगी. जिस प्रकार से पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हुआ है, उसी कड़ी में मध्य प्रदेश और जोर शोर से अपने अभियान में लगेगा. जिस प्रकार से जनता का आशीर्वाद दिख रहा है, वो निश्चित रूप से मोदीजी को मिलेगा. सब जानते हैं शक्ति के मामले में, खासकर महिलाओं के मामले में कांग्रेस की दृष्टि और कांग्रेस की भाषा क्या रहती है?' इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने-अपने घर से लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं. अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं. सीएम ने प्रदेश की पूरी 29 सीट जीतने का दावा किया.