खरगोन: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भगवानपुरा के कांग्रेस विधायक केदार डाबर के बुलावे पर इंदल कार्यक्रम में शामिल होने खरगोन पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उमंग सिंघार ने खरगोन के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनहित के मुद्दों पर विचार साझा किए. साथ ही मोहन भागवत और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के बयान पर पलटवार किया.
राजेंद्र शुक्ल ने संविधान के अपमान का लगाया था आरोप
जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस के इतिहास का हवाला देकर उस पर संविधान के अपमान और सियासी फायदे के लिए उसे तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था. जिस पर उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए कहा कि, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान भाजपा ने किया है.'' उन्होंने कहा कि ''बीजेपी के नेताओं ने 400 पार के नारे के साथ संविधान बदलने का दावा किया था. जबकि संविधान में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है. भाजपा आईपीसी की धाराओं में बदलाव कर लोगों पर कार्रवाई कर रही है.''
- स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से माफी मांगें संघ प्रमुख, जाने उमंग सिंघार ने ऐसा क्यों कहा
- मध्य प्रदेश में अधिकारी पहन लें RSS की चड्ढी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अफसरों को सलाह
- लाड़ली बहनों के साथ फिर धोखा, उमंग सिंघार बोले-कर्ज लेकर घी पी रही सरकार
देश को मिली स्वतंत्रता
वहीं, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि आयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन ही देश को स्वतंत्रता मिली थी. इस पर कटाक्ष करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि, ''मोहन भागवत ने देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का अपमान किया है, उन्हें इसके लिए माफी मांगना चाहिए.'' पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का वरिष्ठ नेताओं से समन्वय नहीं होने के आरोप पर उमंग सिंघार ने कहा, ''कांग्रेस विधानसभा से लेकर सड़क तक विपक्ष की भूमिका में है. विधायक दल और संगठन में समन्वय कायम है.''
'युवाओं की आवाज बुलंद करता रहूंगा'
उमंग सिंघार ने कहा कि, ''युवा देश का भविष्य हैं. मैं प्रदेश के युवाओं के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ सदैव आवाज बुलंद रखूंगा. सरकार के समक्ष उनकी समस्याओं को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करूंगा और हर युवा को उसके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.''