बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कपड़ा व्यवसायी को गोली मारकर 2 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 2:31 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बीती रात एकमा थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. यह घटना उस वक्त हुई जब वो देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने उनपर फायरिंग की और उनसे पास से 200000 रुपये लूटकर भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बदमाशों ने पहले की फायरिंग: यह मामला एकमा थाना क्षेत्र के एकमा परसा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है. जहां श्याम किशोर रस्तोगी देर शाम एकमा बाजार से कलेक्शन करके घर लौट रहे थे. वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग की, जिससे एक गोली उनके बाजू में लगी. उसके बाद उनके पास से अपराधियों ने लगभग 2 लाख रुपये लूट लिए.

छपरा में लूट पीड़ित (Etv Bharat)

पुलिस ने तेज की कार्रवाई: बताया जा रहा है कि घायल व्यवसायी का इलाज एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मौके पर एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं व्यवसायी का हाल-चाल जानने एकमा विधायक श्रीकांत यादव भी पहुंच गए. हवाई थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि यह घटना लूटपाट के इरादे से की गई है. आगे की जांच की जा रही हैं.

"अपराधियों द्वारा 200000 रुपये की लूटी की गई है. व्यापारी द्वारा बताए गए बयान के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -उदय कुमार, थानाप्रभारी, एकमा

पढ़ें-छठ पर घर आये युवक को अपराधियों ने मारी गोली, लूटपाट का विरोध करना पड़ा महंगा

Last Updated : Nov 10, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details