पंचकूला: कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू ने देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में UG व PG कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2025) की अंतिम आंसर-की और रिजल्ट निर्धारित शेड्यूल से तीन दिन पहले शनिवार देर रात जारी कर दी. इसमें हरियाणा के स्टूडेंट ने 99.997 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर 99.995 परसेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश का छात्र रहा.
58 छात्रों के 99 से अधिक परसेंटेज:5 साल के UG कोर्स में प्रवेश के लिए 58 छात्र-छात्राओं के 99 से अधिक परसेंटाइल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यूजी में 7 और PG में 8 सवालों के उत्तर बदले गए हैं. यूजी में 4 सवाल डिलीट करने के अलावा 3 सवालों के उत्तर बदले गए. वहीं पीजी में 8 सवालों के उत्तर बदले गए हैं. क्लैट के नतीजे में यूजी में लॉजिकल रीजनिंग के 4 सवाल डिलीट किए गए हैं.
116 अंकों के आधार पर कट ऑफ:टेस्ट में 116 अंकों के आधार पर कट ऑफ निर्धारित किया गया है. लॉजिकल रीजनिंग में 3 सवाल के उत्तर बदले हैं, जबकि गणित और अंग्रेजी के उत्तर में कोई बदलाव नहीं किए गए. कंसोर्टियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज जी. रघुराम की अध्यक्षता में परीक्षा परिणाम पर आपत्ति के लिए ग्रीवेंस कमेटी गठित की है.