मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हाई स्कूल के अंदर दो छात्रों के गुटों में हुई मारपीट से एक छात्र की मौत हो गई है. क्लासरूम के अंदर आपसी रंजिश को लेकर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कुछ छात्रों ने दसवी कक्षा के एक छात्र की बेहरमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद जख्मी छात्र सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ब्रेन हेमरेज होने से उसकी मौत हो गई.
पिटाई से हुई छात्र की मौत: वहीं सौरभ के साथ मारपीट करने के बाद दूसरे गुट के छात्र वहां से फरार हो गए. सौरभ की हालत देखते हुए शिक्षकों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में स्कूल पहुंचे छात्र के परिजनों ने उसे नाजुक हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सिर में चोट लगने की वजह से छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
छात्रों ने बेरहमी से की पिटाई: बता दें कि मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उस में कई छात्र मिलकर सौरभ को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना क्लास रूम के अंदर की है, जसमें कई छात्र शामिल है. कुछ छात्र बाहर से अपने साथ बास के डंडे लेकर भी आते हैं. जिससे सौरभ पर कई बार हमला किया जाता है. वहीं इस घटना में छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.