नालंदा : बिहार के नालंदा में नर्सिंग कॉलेज के छात्र और छात्राओं को कॉलेज के गुर्गों द्वारा पीटा गया. इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए. छात्रों ने आरोप लगाया कि अधिक फीस वसूली को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे. इसी दौरान शिक्षक और छात्रों के बीच कहासुनी हो गई. कॉलेज प्रबंधन ने बाहरी अराजक तत्वों को बुलाकर छात्रों को पिटवाया.
नालंदा में फीस वसूली पर घमासान : धक्का-मुक्की में एक नर्सिंग के छात्र को सिर में चोट आई, अन्य कई छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए. ये देख छात्रों का गुस्सा और फूट पड़ा. कॉलेज में छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर जख्मी छात्रों में से दो की हालत बेहद नाजुक है. निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि प्लेसमेंट दिलाने के नाम पर स्कूल प्रबंधन अधिक फीस वसूल रहा था.
मनमानी फीस वसूली पर हुआ फसाद: मनमानी फीस वसूली का विरोध करने पर कॉलेज की ओर से करियर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष ने झड़प की वजह अधिक फीस वसूली को बताया. उन्होंने कहा कि छात्रों ने इसको लेकर विरोध जताया था. जब रिजल्ट आया तो मार्क्स कम आये थे जिसको लेकर छात्रों ने विरोध किया और मारपीट हुई है.