बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा का निजी नर्सिंग कॉलेज बना रणक्षेत्र, कई छात्र-छात्राएं जख्मी, जानें मामला - Clashes in Nalanda - CLASHES IN NALANDA

बिहार के नालंदा में एक निजी नर्सिंग कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. कॉलेज में मनमानी फीस वसूली का विरोध करने पर छात्रों को पीटा गया. आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने बाहरी लोगों को बुलाकर छात्र-छात्राओं की पिटाई कराई. इसमें कई छात्र छात्राएं घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
निजी नर्सिंग कॉलेज में मारपीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 10:56 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में नर्सिंग कॉलेज के छात्र और छात्राओं को कॉलेज के गुर्गों द्वारा पीटा गया. इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए. छात्रों ने आरोप लगाया कि अधिक फीस वसूली को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे. इसी दौरान शिक्षक और छात्रों के बीच कहासुनी हो गई. कॉलेज प्रबंधन ने बाहरी अराजक तत्वों को बुलाकर छात्रों को पिटवाया.

नालंदा में फीस वसूली पर घमासान : धक्का-मुक्की में एक नर्सिंग के छात्र को सिर में चोट आई, अन्य कई छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए. ये देख छात्रों का गुस्सा और फूट पड़ा. कॉलेज में छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर जख्मी छात्रों में से दो की हालत बेहद नाजुक है. निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि प्लेसमेंट दिलाने के नाम पर स्कूल प्रबंधन अधिक फीस वसूल रहा था.

नालंदा का निजी नर्सिंग कॉलेज बना रणक्षेत्र (ETV Bharat)

मनमानी फीस वसूली पर हुआ फसाद: मनमानी फीस वसूली का विरोध करने पर कॉलेज की ओर से करियर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष ने झड़प की वजह अधिक फीस वसूली को बताया. उन्होंने कहा कि छात्रों ने इसको लेकर विरोध जताया था. जब रिजल्ट आया तो मार्क्स कम आये थे जिसको लेकर छात्रों ने विरोध किया और मारपीट हुई है.

"छात्रों द्वारा अधिक फ़ीस लेकर पास कराने की बात सामने आई है. जब रिजल्ट आया तो उसमें मार्क्स कम आया इसी का विरोध किया तो मारपीट हुई है. जिसमें कुछ छात्र छात्राओं को मामूली चोटें आई है. छात्रों के पक्ष से आवेदन की प्राप्ति हुई है. मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- सुमन कुमार, चंडी थानाध्यक्ष

कॉलेज प्रबंधन पर संगीन आरोप : असामाजिक तत्वों का कॉलेज परिसर में घुसकर मारपीट करने की बात से थानाध्यक्ष ने इंकार किया है. वहीं छात्रों ने बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कराए जाने का आरोप लगा रहे हैं. अब देखना है कि पुलिस और प्रशासन कॉलेज प्रबंधन पर क्या एक्शन लेता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details