भिलाई: शहर के स्मृति नगर इलाके में शंकराचार्य अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. परिजनों का आरोप था कि मरीज की मौत इलाज में लापरवाही के चलते हुई. नाराज मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी की. हंगामे के दौरान नाराज परिजनों ने समझाने आए डॉक्टरों से भी धक्कामुक्की की. आधे घंटे तक चले हंगामे के दौरान अस्पताल में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड एक दूसरे का मुंह देखते रहे. हंगामे की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुई तोड़फोड़ - death of patient
Shankaracharya Hospital Bhilai शंकराचार्य अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. मृतक मरीज के परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान गई. Clash with doctors in Bhilai
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 15, 2024, 9:25 PM IST
खुर्सीपार की रहने वाली महिला मरीज दुर्गा जिनकी उम्र 68 साल थी. बुधवार की रात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं. जिस वक्त मरीज को अस्पताल लगाया गया था उस वक्त उनकी हालत गंभीर थी. गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा था. हम लोगों ने उनको जो भी बेहतर इलाज हो सकता है उसे दिया. हालत ज्यादा खराब होने के चलते उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज की मौत होते ही परिजन भड़क गए. मरीज के परिजनों ने आईसीयू वार्ड में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरु कर दिया. - प्रबंधन, शंकराचार्य अस्पताल, भिलाई
मारपीट में दो डॉक्टरों को आई चोटें:अस्पताल में हुए हंगामे और धक्कामुक्की की घटना में दो डॉक्टरों को चोटें आई हैं. अस्पताल प्रबंधन ने घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं से मरीज भी परेशान होते हैं. डॉक्टरों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी कहा कि मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद वो कार्रवाई की तैयारी कर रही है. कानून की नजर में जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.