अब जोधपुर में भिड़े बेनीवाल और ज्योति मिर्धा समर्थक जोधपुर.लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित आरएलपी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल और भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थक आपस में भिड़ गए. मंगलवार को पाली संसदीय क्षेत्र में ज्योति मिर्धा भाजपा उम्मीदवार पीपी चौधरी के प्रचार के लिए आईं हुईं हैं. दोपहर में आसोप से बावड़ी जाते समय रातड़ी चौराहा के पास ज्योति मिर्धा अपने दादा स्व. नाथूराम मिर्धा की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर रहीं थीं. इस दौरान बेनीवाल समर्थक आरएलपी कार्यकर्ता ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
5 को किया डिटेन : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति मिर्धा के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता बेनीवाल समर्थक आपस में भिड़ गए. घटना में कुछ लोगों के चोटें भी आईं हैं. एक-दो गाड़ी के कांच फूटने की भी जानकारी मिली है. हालांकि, ज्योति मिर्धा तब तक वहां से निकल गईं थीं. इस घटनाक्रम को लेकर किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है. शांतिभंग के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा है. मौके पर कोई विवाद नहीं है, पूरी तरह से शांति है.
पढ़ें. नागौर में RLP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, तेजपाल मिर्धा घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपी चौधरी के प्रचार में आईं ज्योति मिर्धा के साथ भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग भी थे. उन्होंने आरएलपी छोड़कर चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था. आसोप सभा के बाद बावड़ी जाते समय रातड़ी चौराहा पर नाथूराम मिर्धा की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के लिए दोनों रुके थे. माल्यापर्ण के दौरान आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पुखराज गर्ग को भी निशाना बनाने की कोशिश की.
19 अप्रैल को भी हुआ था विवाद : हालांकि, इस दौरान आगे की सभा के लिए ज्योति मिर्धा समेत नेता निकल गए, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ गया और वो आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की तरफ से हाथा पाई हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. खेड़ापा थाने को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान भी नागौर में आरएलपी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे, जिसमें तेजपाल मिर्धा घायल हो गए थे.