राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों में संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी को पीटा - couple injured in assault by family - COUPLE INJURED IN ASSAULT BY FAMILY

धौलपुर के सैपउ थाना क्षेत्र के गांव राजा का नगला में जमीन विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट हो गई. छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई और भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया.

couple injured in assault by family
छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी को पीटा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 11:14 PM IST

भाई ने मारपीट भाई और भाभी को किया घायल (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर.गुरुवार सुबह सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में दो सगे भाइयों के परिवारों में खेत के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई एवं भाभी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए अधेड़ राकेश (50) पुत्र गोपीचंद और उसकी पत्नी सुनीता (45) ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खेत के बटवारे को लेकर चार भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद के बाद बुधवार को सभी के खेत का बंटवारा हो गया. सड़क किनारे खेत लेने की बात को लेकर छोटे भाई राजेश और उसके बच्चों ने बड़े भाई राकेश के घर पर पथराव कर दिया. घटना के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई राकेश और उसकी पत्नी सुनीता की पिटाई कर दी. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:शर्मनाक! मामूली विवाद में देवर ने भाभी को बेरहमी से पीटा, 3 दिन तक घर में तड़पती रही पीड़िता

घायल पति-पत्नी ने बताया कि खेत का बंटवारा हो जाने के बाद भी उनके घर पर छोटे भाई के परिजनों ने गुरुवार सुबह पथराव कर दिया था. पथराव का विरोध करने पर छोटे भाई और उसके परिजनों ने उनकी बेरहमी से मारपीट कर दी. घटना को लेकर घायल दंपती ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि घायल पक्ष द्वारा अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. चार भाइयों में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर हमला किया है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details