मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई. घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है. जहां जुलूस में शामिल युवकों पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, इससे भगदड़ मच गई. युवक जान बचाकर मौके से भागे. जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने कई घरों पर पत्थरबाजी भी किया है. साथ ही तलवार से भी गेट पर हमले किए किये हैं.
मुजफ्फरपुर में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प, दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी, पुलिस कर रही कैंप - सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया
मुजफ्फरपुर शोभायात्रा में पत्थरबाजी से विवाद की स्थिति बन गई. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाल रहे लोगों पर पत्थरबाजी कर दी. दोनों ओर से हुए हमले में कई मामले ने तूल पकड़ लिया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है.
Published : Jan 22, 2024, 9:00 PM IST
पुलिस के नियंत्रण में हालात : शोभा यात्रा जुलूस में आसपास के घरों से लोग पत्थरबाजी करने लगे. कई घरों के गेट पर तलवार से वार किया गया. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को नियंत्रण में किया. हालांकि, पुलिस मौके पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. लोगों से अपील है किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें-