राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक महिला समेत 8 लोग घायल - bloody conflict in jaisalmer - BLOODY CONFLICT IN JAISALMER

जैसलमेर के सम गांव में खेत की जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. सभी का अस्पताल में उपचार जारी है.

BLOODY CONFLICT IN JAISALMER
जमीनी विवाद में लड़ाई (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 7:36 AM IST

जैसलमेर. जिले में सोमवार को खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. सम गांव के पास स्थित गांगो की बस्ती में एक ही समुदाय के दो पक्षों में खेत की जमीन को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में एक महिला समेत 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

वहीं, विवाद की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई. विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल में तैनात रहे.

इसे भी पढ़ें :जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग में 4 लोग जख्मी - Clashes over land dispute

ये हुए घायल : पुलिस उपाधीक्षक सुगन पंवार ने बताया कि इस विवाद में 48 वर्षीय दिलबर खान पुत्र बंधे खां, 52 वर्षीय मठार पुत्र बंधे खां, 65 वर्षीय मीठे खां पुत्र बंधे खां, 35 वर्षीय राणा खां पुत्र बंधे खां, 65 वर्षीय हसन खां पुत्र भावर खां, 30 वर्षीय अकबर पुत्र हसन, 28 वर्षीय होते खां पुत्र मठार खां, 40 वर्षीय फोटे खां पुत्र भावर खां व 45 वर्षीय उम्मेदा पत्नी मठार खां घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं इस मामले में गम्भीर रूप से घायल 48 वर्षीय दिलबर खान पुत्र बंधे खां को जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह विवाद किस कारण हुआ यह जांच का विषय है और पुलिस द्वारा इसको लेकर अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details