जमुई: बिहार के जमुई में सरस्वती पूजाकी समाप्ति के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ स्थानों पर झड़प और रोड़ेबाजी हुई है. घटना के बाद से पुलिस मौके पर मुस्तेद है. वहीं पत्थरबाजी में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
दो पक्षों के बीच विवाद: पहली घटना बीती रात जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना रेलवे गेट के पास की है. जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले शांत कराने की कोशिश की. मामला बढ़ता देख जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ पर काबू पाया.
मामले पर SDPO का बयान: घटना की जानकारी देते हुए जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में पत्थरबाजी होने की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को तितर-बितर किया. वहीं घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दोनों पक्षों की ओर से दिए गए प्रथमिकी के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
"फिलहाल स्थिति सामान्य है. इलाके में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमुई पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें और जिला पुलिस को विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग करें."- सतीश सुमन, जमुई एसडीपीओ
सिकंदरा थानाक्षेत्र में झड़प:वहीं दूसरी घटना जिले के सिकंदरा थानाक्षेत्र के कैथवारा गांव की है. जहां सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई. हालांकि यहां कोई हताहत नहीं हुा है. जातीय उन्माद की घटना बताई जा रही है. झड़प के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी बनी है.
खैरा थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट:वहीं एक और घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से सामने आई है. यहां भी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष से आठ तो दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चरका पत्थर थाना क्षेत्र में शराबियों ने मचाया उत्पात: इधर जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के भगवना गांव में शुक्रवार को सरस्वती प्रतिमा देखने गए एक युवक को तीन शराबियों ने तेज हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसे प्रारंभिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की बता कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
पढ़ें:प्रतिमा विसर्जन के दौरान जेनरेटर बंद करने पर बवाल, 10 लोग घायल