पटनाः पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बजरंग कॉलोनी में शनिवार की दोपहर कंस्ट्रक्शन साइट पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद गोलीबारी हुई. दिनदहाड़े, लग्जरी चार पहिया वाहन पर निजी बॉडीगार्ड और करीब 50 से अधिक बाइक पर 100 से अधिक बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक हमला कर दिया. दर्जनों राउंड गोलीबारी की गई. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को हमला करने और गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया.
लोगों में दहशत का माहौलः सैकड़ों उपद्रवियों को हथियार लिए फायरिंग करते देख पूरी कॉलोनी थर्रा उठी. लोग डर से अपने-अपने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए. आसपास के घरों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में यह वारदात कैद हो गई. हमलावरों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और मजदूरों को बुरी तरह पीटा. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति, मोहम्मद साहिल, को हाथ में गोली लगी. घायल व्यक्ति को एम्स भेजा गया, जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
गिरते-पड़ते भागे लोगः हमलावरों और कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद लोगों के बीच झड़प के बाद कई लोग गिरते-पड़ते भागे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच मोटरसाइकिलें जब्त कीं और 9 खोखे बरामद किए. फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
रंगदारी मांगने के आरोप: घटना के संबंध में बिल्डर ताजउद्दीन ने बताया कि उनका बजरंग कॉलोनी में अपार्टमेंट निमार्ण कार्य चल रहा है. फुलवारी शरीफ के रहने वाले नौशाद मलिक एक करोड़ रुपया रंगदारी मांग रहा था. देने से इंकार करने पर नौशाद मलिक 50 मोटरसाइकिल से अपने आदिमों के साथ आया, पहले मारपीट की फिर गोली बारी करने लगे. इनके द्वारा चलाई गई गोली कंपनी के एक कर्मचारी साहिल के हाथ में लग गई है.