झारखंड

jharkhand

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 8:48 PM IST

Clash between party workers in Congress meeting. झारखंड कांग्रेस का अंतर्कलह अब हंगामा, बहसबाजी और मनमुटाव के रुप में सामने नजर आने लगा है. आलम ऐसा है कि पार्टी द्वारा बुलाई गयी समीक्षा बैठक में कार्यकर्ता अपने सीनियर नेताओं के सामने हंगामा करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजर आया लोहरदगा में.

clash between party workers in Congress meeting in Lohardaga
लोहरदगा में कांग्रेस की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा (Etv Bharat)

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए पहुंची हुई समिति के सामने ही कांग्रेस पार्टी की आंतरिक एकता की पोल खुल गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार बलमुचू के सामने ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से खूब आरोप-प्रत्यारोप हुआ. इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कानूनी कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं.

कांग्रेस की बैठक में हंगामा को लेकर पार्टी नेताओं के बयान (ETV Bharat)

चुनाव के बाद से ही हो रहा विवाद

लोहरदगा में सोमवार को पुराने नगर भवन में कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति के समक्ष जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस के दो गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जम कर आरोप-प्रत्यारोप लगाया है. इसके अलावा कथित तौर पर बदसलूकी किए जाने की बात भी कही जा रही है. इस हो-हंगामे के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सी लेकर टूट पड़े, इस बैठक में कुर्सियां भी खूब चलीं.

इस घटना की पुष्टि कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखैर भगत सहित कई नेताओं ने की है. हंगामा के दौरान कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू मौजूद भी रहे. अब मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पक्ष कानूनी कार्रवाई की बात भी कह रहा है. विगत दिनों कांग्रेस के एक गुट द्वारा दूसरे गुट के कुछ नेताओं का पुतला दहन और प्रदर्शन किया गया. एक पक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूसरे पक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लोकसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच चुनाव परिणाम के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. सोमवार को पुराने नगर भवन में जब कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में समीक्षा शुरू हुई तो हंगामा भी शुरू हो गया. दोनों गुटों के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- यह क्या हो गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेताओं का क्यों फूंका पुतला? - Ruckus in Congress

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलहः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग! - Jharkhand Congress Inner Politics

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस के हवा-हवाई दिग्गज नेताओं की खुल गई थी पोल, जिसका आज तक खामियाजा भुगत रही है झारखंड कांग्रेस! - Jharkhand Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details