बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में चौसा पावर प्लांट को लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प, पत्थरबाजी में कई घायल

बिहार के बक्सर में चौसा पावर प्लांट को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़क की सूचना मिल रही है. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

बक्सर चौसा प्लांट
बक्सर चौसा प्लांट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 4:25 PM IST

बक्सर में चौसा पावर प्लांट को लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प

बक्सरः बिहार के बक्सर चौसा प्लांट पर एक बार फिर पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस दौरान पत्थरबाजी में कई के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार पुलिस जबरन धरना खत्म कराने के लिए पहुंची थी. इसी कारण किसान आक्रोशित हो गए और हाथापाई हुई. इस दौरान प्रशानिक टीम पर हमला किया गया है. पुलिस की ओर से भी बल का प्रयोग किया गया है.

प्लांट पर पुलिस बल की तैनातीः सूचना मिलने के बाद मौके पर SDM और डीएसपी पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुट गए हैं. किसान भूमि अधिग्रहण के विरोध आंदोलन कर रहे हैं. पत्थरबाजी के बाद काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

बक्सर में चौसा पावर प्लांट पर आक्रोशित किसान

प्रशासन के गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्तः बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद प्रशासन की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं. किसानों के भारी विरोध को देखते हुए प्रशासनिक टीम को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि कौन-कौन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. घटनास्थल पर स्थानीय मुफस्सिल थाने के साथ ही राजपुर, धनसोई समेत जिलेभर की पुलिस टीम तथा वरीय अधिकारी मौजूद है.

उचित मुआवजे की मांगःगौरतलब है कि किसान अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बक्सर के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के गेट पर धरना देकर काम को रोके हुए हैं. किसान अपनी जमीन को लेकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बीते एक साल से इस विवाद को नहीं सुलझाया जा सका है. इसलिए रह रहकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

बक्सर में चौसा पावर प्लांट को लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प

किसानों को समझाने जुटा प्रशासनः पटना हाईकोर्ट का आदेश है कि किसी भी कीमत पर काम नहीं रूकना चाहिए. इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से लगातार काम कराया जा रहा है. लेकिन एक बार फिर किसानों ने काम को रोक दिया है. जिला प्रशासन की ओर से बात की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःफिर सुलगा चौसा पावर प्लांट का मामला, धरने पर बैठे किसानों को प्रशासन का अल्टीमेटम, धारा 144 लागू

Last Updated : Mar 20, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details