मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका निगम चिरमिरी की अनदेखी का शिकार सिटी बसें हो रही हैं. आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी शहर को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए शासन ने सिटी बस चलवाई थी. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना काल से सिटी बसें बंद कर दी गई थी. जिसे बाद में सिटी बसों को संचालित करने के लिए समाज की बुद्धिजीवी वर्गों ने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन दिया. इसके बाद नगर निगम चिरमिरी प्रशासन दो सिटी बसों को संचालित कर रहा है. वहीं पांच बसें अभी भी कबाड़ के रूप में खड़ी हैं. जिसे संचालित करने का जहमत नगर निगम चिरमिरी प्रशासन अभी तक नहीं कर रहा है.
सिटी बस नहीं चलने से परेशानी :सिटी बसें चलने से शहरवासियों को काफी सहूलियतें होती थी. लेकिन नगर निगम प्रशासन के अनदेखी के कारण सिटी बसें अब कबाड़ में तब्दील हो रही है. इन बसों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.