राजस्थान

rajasthan

बहरोड़ में धूमधाम से मना सीआईएसएफ का स्थापना दिवस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 4:33 PM IST

CISF foundation day celebrated in Behror, बहरोड के अनंतपुर स्थित सीआईएसएफ सेंटर में रविवार को धूमधाम से सीआईएसएफ का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस संतोष कुमार चालके शामिल हुए.

CISF foundation day celebrated in Behror
CISF foundation day celebrated in Behror

बहरोड. जिले के अनंतपुर स्थित सीआईएसएफ सेंटर में रविवार को 55वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस संतोष कुमार चालके शामिल हुए. इस दौरान तिरंगे को सलामी देने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वहीं, सीआईएसएफ के महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में शिक्षार्थियों की ओर से हैरतअंगेज प्रस्तुतियां दी गईं. इसके साथ ही रविवार को सीआईएसएफ का स्थापना दिवस भी मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी बहादुरी और रण कौशल का परिचय दिया.

इससे पहले कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि को सीआईएसएफ के जवानों द्वारा परेड ग्राउंड में मार्च पास्ट कर सलामी दी गई. वहीं, मौके पर मुख्य अतिथि ने उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, इस कार्यक्रम में आईपीएस अर्श वर्मा, डीआईजी निसिद चंद, डीआईजी सीताराम यादव, डीआईजी एसएस गिल, डीआईजी आरआर झा, डीआईजी मनवेंद्र सिंह, डीआईजी एसके शर्मा, डीआईजी अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें -CISF का 52 वां स्थापना दिवस: ​​किक्रेटर और राजनेता नहीं, वर्दी वाले देश के असल हीरो: गौतम गंभीर

वहीं, भारत सरकार ने संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी है. इधर, 48वें आरक्षक बैच की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही देश की सुरक्षा व आतंकी हमलों की सूरत में जवानों की ओर से लिए जाने वाले एक्शन समेत रणनीतिगत निर्णयों को दर्शाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details