बहरोड. जिले के अनंतपुर स्थित सीआईएसएफ सेंटर में रविवार को 55वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस संतोष कुमार चालके शामिल हुए. इस दौरान तिरंगे को सलामी देने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वहीं, सीआईएसएफ के महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में शिक्षार्थियों की ओर से हैरतअंगेज प्रस्तुतियां दी गईं. इसके साथ ही रविवार को सीआईएसएफ का स्थापना दिवस भी मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी बहादुरी और रण कौशल का परिचय दिया.
इससे पहले कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि को सीआईएसएफ के जवानों द्वारा परेड ग्राउंड में मार्च पास्ट कर सलामी दी गई. वहीं, मौके पर मुख्य अतिथि ने उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, इस कार्यक्रम में आईपीएस अर्श वर्मा, डीआईजी निसिद चंद, डीआईजी सीताराम यादव, डीआईजी एसएस गिल, डीआईजी आरआर झा, डीआईजी मनवेंद्र सिंह, डीआईजी एसके शर्मा, डीआईजी अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.