उतई में CISF का 55वां स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने ली परेड की सलामी - CISF 55th Foundation Day
CISF 55th Foundation Day केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आज अपना 55वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर भिलाई के उतई स्थित CISF के केंद्रीय ट्रेनिंग सेंटर में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी ली और CISF जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीआईएसएफ जवानों ने अपने रणकौशल का प्रदर्शन किया. CISF Battalion Utai Durg
दुर्ग भिलाई: भिलाई के उतई स्थित CISF के केंद्रीय ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ कई आतंकियों ने हमला कर दिया था. लेकिन CISF की विशेष टुकड़ी ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया और हमला करने वालो आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया. दरअसल, यह मात्र एक डेमोस्ट्रेशन था, जिसे सीआईएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया गया.
सीआईएसएफ संग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय राज्य मंत्री ने ली परेड की सलामी: CISF के 55वां स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में CISF अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल भी प्रदान किया गया. इस बीच CISF की महिला कमांडो ने प्राचीन मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी. CISF का अग्निशमन विभाग ने भीषण आगजनी में कैसे राहत कार्य किया जाता है, इसका भी प्रदर्शन किया.
आतंकी हमले को नाकाम करते जवानों का डेमोस्ट्रेशन
CISF का स्ट्रेंथ 20 हजार बढ़ाया गया : केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "विकसित भारत के आर्थिक सुरक्षा के पहलुओं के साथ साथ सीआईएसएफ देश की आंतरिक सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाता है. CISF में 20 हजार का स्ट्रेंथ बढ़ा है, जिसमें एक बटालियन महिलाओं का भी है. आज CISF के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई."
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा में अहम भूमिका: आपको बता दें कि देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों और परमाणु ऊर्जा संस्थानों की सुरक्षा में CISF अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है. भारत के प्रमुख कारखानों सहित सभी एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा में CISF जवानों के जिम्मे होती है. भिलाई के उतई में CISF बटालियन का केंद्रीय ट्रेनिंग सेंटर है, जहां नए जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है.