राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब लाइक,शेयर और कमेंट्स करने से पहले जान ले यूजर की कुंडली...वरना सलाखों में कटेगी रात - SOCIAL MEDIA PLATFORMS OF GANGSTERS

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिले के पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टरर्स के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगराने रखने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

social media platforms of gangsters
चूरू जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 7:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:02 PM IST

चूरू:जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी. अपराधियों की पोस्ट को लाइक व शेयर करने वालों को भी अब पुलिस पकड़कर जेल में डालेगी. इस सबंध में पुलिस अधीक्षक जय यादव विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इसमें गैंगस्टरों पर लगाम लगाने और थानों में पैंडिंग काम निपटाने पर चर्चा हुई.

पुलिस अधीक्षक जय यादव (ETV Bharat Churu)

जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ चूरू पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में एसपी यादव ने कहा कि गैंगस्टर के निशाने पर यूथ हैं. अपराधी पैसों का लालच और ऐशोआराम की जिंदगी के सपने दिखाकर युवकों को बहका रहे हैं. वे उन्हें अपराध के रास्ते में धकेल देते हैं. उन्होंने बताया कि अब राजस्थान पुलिस एक खास रणनीति पर काम कर रही है. इसके तहत गैंगस्टर और उनके गुर्गों की पूरी क्राइम कुंडली खंगाल उन्हें रडार पर लिया जा रहा है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत की आपत्तिजनक फोटो, माली समाज में आक्रोश

एसपी जय यादव ने कहा कि चूरू का राजगढ़ हरियाणा सीमा को टच करता है. ऐसे में यहां एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कमान राजगढ़ सीओ को सौंपी गई है. यादव ने कहा कि टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखकर उन युवाओं को चिह्नित किया जा रहा है, जो या तो गैंगस्टरर्स को फॉलो कर रहे हैं या उनकी पोस्ट को लाइक या शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब गैंगस्टरर्स भी हाईटैक हो गए. एसपी ने कहा कि पिछले कुछ समय में देखने में आया है कि गैंगस्टर रंगदारी मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता ले रहे हैं. ऐसे में स्पेशल टीम साइबर सेल की मदद से उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी रडार पर ले रही है. इसके तहत वे सोशल मीडिया यूजर भी निगरानी में है, जो जिनकी संलिप्तता आपराधिक गतिविधियों में हैं.

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details