कोरबा: कोरबा नगर निगम में 67 वार्ड आते हैं. एक वार्ड में उद्योग मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 66 वार्डों के लिए 277 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 11 प्रत्याशी है जो चुनाव लड़ रहे हैं.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान है. गुरुवार को ETV भारत ने बालको क्षेत्र के हृदय स्थल बस स्टैंड में चुनावी चौपाल लगाई. बालको जोन में कुल 10 वार्ड आते हैं. यह क्षेत्र मजदूर बाहुल्य होने के साथ ही स्लम बस्तियां से घिरा हुआ है. रिहायसी कॉलोनियां भी हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का यहां भी अभाव है.
ETV भारत के चौपाल में पक्ष विपक्ष और तीसरे मोर्चे के पार्षद प्रयाशियों ने हिस्सा लिया. आम लोगों ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपने सवाल पूछे, अपनी जिज्ञासाएं दूर की, निष्क्रिय रहने के आरोप भी लगाए. तो दूसरी तरफ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता जताई. ETV भारत के मंच से वादा किया कि,यदि जनता ने अवसर दिया. तो वह जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे.
कोरबा के बालको में चुनावी चौपाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांग्रेस बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पहुंचे :ETV भारत की चौपाल में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी दुर्गेश साहू, मनोज कुमार अनंत, रूबी तिवारी, कृपाराम साहू, पुष्पा पात्रे मौजूद रहे. इसी तरह बीजेपी की ओर से पार्षद प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल, सत्येंद्र दुबे, अवध राम केंवट व अन्य भाजपाई लुकेश्वर चौहान आदि मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी सौरभ अग्रवाल, रिचर्ड डेविड लोगन मैं भी तीसरे मोर्चे के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इनके अलावा बालको जॉन के अलग-अलग वार्डो से पहुंचे बीजेपी कांग्रेस के समर्थकों के अलावा आम लोग भी मौजूद रहे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपने सवाल पूछे.
कोरबा नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
मजदूर बाहुल्य क्षेत्र में बेरोजगारों को नौकरी का मुद्दा :एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी इसी क्षेत्र में स्थापित है. इसके कारण ही पूरे क्षेत्र का नाम बालको पड़ा है. रिहायशी क्षेत्र के अलावा यह इलाका मजदूर बाहुल्य, स्लम बस्ती से भी गिरा हुआ है. इसके कारण इस क्षेत्र में बेरोजगारी का मुद्दा काफी प्रमुख है. अलग-अलग क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों ने युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कही. आम लोगों ने भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी लोग बेरोजगार हैं. जिन्हें रोजगार की जरूरत है. लगभग सभी पार्षद प्रत्याशियों ने इस बात पर सहमति जताई कि यदि उन्हें अवसर मिलता है, तो अधिक से अधिक युवाओं को कंपनी में रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे.
बालको में मूलभूत सुविधाओं की कमी (ETV Bharat Chhattisgarh)
पार्षदों पर काम नहीं करने और दूसरे क्षेत्रों में सक्रिय रहने का आरोप :नगर पालिका निगम में पिछले 10 साल से कांग्रेस की सत्ता है. बीते 5 वर्षों के दौरान विपक्ष का नेतृत्व करने वाले नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल पर क्षेत्र के ही पार्षद प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि वह अपने वार्ड को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. शहर की राजनीति करते हैं, हितानंद ने इस पर जवाब दिया और कहा कि उनके वार्ड में सबसे ज्यादा काम हुए हैं. कांग्रेसी महापौर ने काम अवरुद्ध करने का प्रयास किया, लेकिन अपने दम पर काम करवाये हैं. आरोप–प्रत्यारोप के बीच आम लोगों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, नालियां बजबजा रही हैं, सड़क जर्जर है. गरीबों को पट्टा, पीएम आवास, फ्लोरा मैक्स की ठगी जैसे मुद्दे प्रमुख हैं. इन मांगों पर पार्षदों ने भी सहमति जताई और आने वाले भविष्य में इस दिशा में कार्य करने की बात भी कही.
कोरबा नगर निगम में 66 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशी (ETV Bharat Chhattisgarh)