छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्रिसमस फेस्टिवल ट्रेन, बिलासपुर से एलटीटी के लिए 24 और 25 दिसबंर को स्पेशल ट्रेन

25 दिसबंर क्रिसमस का त्योहार अपना घर में मनाने के लिए छत्तीसगढ़वासियों को SECR की तरफ से तोहफा मिला है.

CHRISTMAS FESTIVAL SPECIAL TRAIN
बिलासपुर मुंबई ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस(LTT) के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू कर रहा है. यह ट्रेन बिलासपुर से 24 दिसंबर को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 दिसंबर को चलेगी.

बिलासपुर मुंबई क्रिसमस स्पेशल ट्रेन: क्रिसमस के मौके पर एसईसीआर यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा देने की कोशिश में हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन अतिरिक्त कोच के साथ चलाया जा रहा है. एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर, 2024 को और एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को चलाई जायेगी.

बिलासपुर एलटीटी में एक्स्ट्रा कोच: बिलासपुर एलटीटी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02एसी टू टीयर, 02 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच होंगे. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में एक एसी-3 और दो स्लीपर सहित तीन अतिरिक्त्त कोच की सुविधा होगी.

हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन रायगढ़ वाराणसी, दुर्ग वाराणसी और बिलासपुर वाराणसी के बीच तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है. बता दें प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक होगा.

100 रुपये की ट्रेन टिकट पर कितनी छूट देता है रेलवे और यात्रियों को कितना करना होता है भुगतान? जानें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, पढ़िए डिटेल्स
2 घंटे बाद IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हुई टिकट बुकिंग... कैंसिलेशन से लेकर तत्काल सर्विस सब चालू
Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details