बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस(LTT) के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू कर रहा है. यह ट्रेन बिलासपुर से 24 दिसंबर को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 दिसंबर को चलेगी.
बिलासपुर मुंबई क्रिसमस स्पेशल ट्रेन: क्रिसमस के मौके पर एसईसीआर यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा देने की कोशिश में हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन अतिरिक्त कोच के साथ चलाया जा रहा है. एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर, 2024 को और एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को चलाई जायेगी.