चित्तौड़गढ़. जिले की साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग मोटर साइकिल सवार लोगों के कब्जे से 1.740 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह और वृताधिकारी गंगरार रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन नार्कोस के तहत थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द पालीवाल ने पुलिस टीम के साथ बावड़ी वाले बालाजी मंदिर साडास से मोटलियास रोड पर नाकाबंदी की थी. इसी दौरान दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए, जिन्हें रुकवा कर चैक किया गया, तो दोनों के पास 1 किलो 740 ग्राम अवैध अफीम मिली.