राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहमान बनकर ट्रांसजेंडर ने 25 लाख के आभूषणों पर मारा हाथ, दिल्ली से दबोचा - arrested the accused of theft

चित्तौडगढ़ पुलिस ने मंडफिया में एक घर में चोरी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वह पीड़ित के घर ट्रांसजेंडर बनकर आया और चोरी करके चला गया.

Transgender committed theft in chittorgarh, caught from Delhi
मेहमान बनकर ट्रांसजेंडर ने 25 लाख के आभूषणों पर मारा हाथ, दिल्ली से दबोचा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 5:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मंडफिया से गत साल हुई लाखों की आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रांसजेंडर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया. उसने मेहमान बनकर मकान मालिक का विश्वास जीता और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे गया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आरोपी कर्नाटक के 3/2 पी.के शाहपुर बेलगाम जिला बेलगाम निवासी 70 वर्षीय शारदा उर्फ सतीश हरनाम पिता हरनाम धारीवाल है. उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर किया गया. उन्होंने बताया कि गत साल 27 अक्टूबर को चिकारड़ा रोड मंडफिया निवासी ट्रांसजेंडर आरती बाई गुरू लक्ष्मी बाई के मकान से चोर ताले तोड़कर कमरे से 25 तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए थे. मंडफिया थाने में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मंडफिया उप निरीक्षक शीतल गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई शंकर सिंह, हैड कांस्टेबल देवीलाल और कांस्टेबल हीरालाल ने प्रकरण की जांच की. इस दौरान फरियादी के घर पर मेहमान रहे ट्रांसजेंडर की तलाश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया.

पढ़ें:नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर साढ़े तीन लाख का लगाया चूना, पुलिस ने शाहपुरा से दबोचा

पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से चोरी का माल 25 तोला सोने के आभूषण बरामद किए. पुलिस के अनुसार आरोपी फरियादी के घर पर ट्रांसजेंडर के रूप में मेहमान बन कर रह रहा था. उसके किसी काम से बाहर जाने पर घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसकर 25 तोला सोना चुराकर ले गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details