पटना :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि अगस्त में नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार गिर जाएगी. इसपर चिराग पासवान ने कहा है कि ख्याली पुलाव पकाने में कोई हर्ज नहीं है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से हम लोगों को बहुमत दिया है, हम लोग अपना काम करेंगे.
''जिन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए, लेकिन आप समझ लीजिए ना केंद्र की, ना ही राज्य की सरकार में कहीं कोई दिक्कत है. एनडीए मजबूत गठबंधन है, इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है. केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.''- चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री
गिरते पुल पर चिराग ने तेजस्वी को लिया आड़े हाथ :इधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार में गिर रहे पुल को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है.चिराग पासवान ने कहा है कि, ये पुल जो गिरे हैं वो किसके समय का बना हुआ है, इसका जवाब भी नेता प्रतिपक्ष को देना चाहिए.
'गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं' : चिराग पासवान ने कहा कि हमलोग आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जांच हो रही है. मुख्यमंत्री खुद जांच करवा रहे हैं. जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. गुणवत्ता के साथ जिस किसी ने समझौता किया होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.