पटना:एक बार फिर लालू यादव के करीबी राजद विधायक आलोक मेहता के घर ईडी की छाेपमारी से बिहार की सियासत गर्म हो गयी है. शुक्रवार की सुबह-सुबह ही राजद विधायक आलोक मेहता के पटना स्थित घर समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इससे राजद नेताओं में खलबली मची है. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि देश की जांच एजेंसी सूचना मिलने के बाद की कार्रवाई करती है.
जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही सरकार: बता दें कि चिराग पासवान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया ने चिराग पासवान ने इस मामले में सवाल पूछा. चिराग ने कहा कि "केंद्र में बैठी मोदी सरकार और बिहार सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. ईडी और सीबीआई को जब तक कोई क्लू नहीं मिलता है, छापेमारी नहीं करती है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat) "अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो उन्हें जांच एजेंसी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन जहां तक हमें सूचना है. कहीं ना कहीं इस मामले में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी. इसी को लेकर आज ईडी ने रेड मारी है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. जो गलत करेंगे उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा."-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
क्या है मामला? आलोक मेहता महागठबंधन सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री थे. बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई वैशाली को-ऑपरेटिव बैंक से लोन लेने के मामले में कार्रवाई कर रही है. आलोक मेहता के पटना, हाजीपुर, वैशाली, उजियारपुर, कोलकाता, दिल्ली समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें:कौन हैं आलोक मेहता, जिनके 17 ठिकानों पर सुबह-सुबह पड़ा ईडी का छापा