लालू पर बरसे चिराग (ETV BHARAT) पटनाः चिराग पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात कही थी. चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग एक ही बात को कितनी बार बोलेंगे, बार-बार बोलने से झूठ कभी सच नहीं हो सकता है.
'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती हैः'चिराग पासवान ने कहा कि "पिछले 10 साल से मेरे प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं. इन 10 सालों में बताइए कौन से संविधान को खतरा आ गया ? कौन से आरक्षण का खतरा आ गया ? कौन से लोकतंत्र पर खतरा आ गया ? यह लोग अपना जवाब क्यों नहीं देते ? काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है."
'कहां गये जेपी के नारे ?'' चिराग पासवान ने कहा कि कितनी बार लोगों को संविधान और आरक्षण खत्म करने का डर दिखाया जाएगा.कांग्रेस की गोद में जो लोग बैठे हैं क्या वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाने का काम किया था और जो लोग अपने आप को जेपी का अनुयायी कहते हैं कहां गये जेपी के नारे ?"
'लैंड फॉर जॉब को कानूनी रूप देना चाहती है कांग्रेस':चिराग ने कहा कि "लैंड फॉर जॉब इनकी परंपरा रही है और अब विरासत टैक्स के जरिये कांग्रेस इसी परंपरा को कानूनी रूप देना चाहती है ताकि किसानों-मजदूरों और महिलाओं की संपत्ति हथिया सके. यही इनकी परंपरा रही और अव विधिवत रूप से दूसरों की संपत्ति हड़पना चाहते हैं."
"अब यह सारी बातें जनता के बीच नहीं आए, इसलिए ये आरक्षण संविधान और लोकतंत्र की बातें करते हैं.तीन बार मेरे प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं, कौन से आरक्षण को समाप्त कर दिया ? ऐसे में जब लोग बातें ऐसी करते हैं असली मुद्दों से जनता को हटाना चाहते हैं और यह अपनी जात-पात की राजनीति को जनता पर थोपना चाहते हैं."चिराग पासवान,अध्यक्ष, एलजेपीआर
पैरोल पर रिहाई कानूनी प्रकिया हैःबाहुबली अनंत सिह की पैरोल पर रिहाई को लेकर उठ रहे सवालों पर चिराग ने कहा कि "ये कानूनी प्रकिया है जिसको लेकर बात करना ठीक नहीं है. न्यायपालिका भी लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है और न्यायपालिका के फैसले पर सवाल ठीक नहीं है."
लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिये किया हमलाःबता दें कि शनिवार को दरभंगा की रैली में पीएम मोदी ने लालू परिवार को निशाने पर लिया था जिसके बाद लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट डालकर जवाब दिया था और लिखा था कि "मोदी सरकार आया तो 10 वर्षों से बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी."
ये भी पढ़ेंः'मोदी सरकार आई तो संविधान-लोकतंत्र और आरक्षण..' लालू ने फिर बोला PM मोदी पर हमला - Lalu Yadav On PM Modi
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने दरभंगा में गोधरा कांड का किया जिक्र, कहा- 'लालू ने कारसेवकों को दोषी बनाने के लिए रची थी साजिश' - PM Narendra Modi